Advertisment

Chandra Grahan 2022 : चंद्र ग्रहण कल, सुबह 8:9 मि​नट से शुरू हो जाएगा सूतक

author-image
Preeti Dwivedi
Chandra Grahan 2022 : चंद्र ग्रहण कल, सुबह 8:9 मि​नट से शुरू हो जाएगा सूतक

नई दिल्ली। साल का आखिरी चंद्र Chandra Grahan 2022 कल यानि 8 नवंबर को लगने जा रहा है। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार इस बार का चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा। जिसका असर इस राशि पर सीधे तौर पर दिखाई देगा। चलिए जानते हैं कि इसका स्पर्श, मध्य और मोक्ष काल क्या है। साथ ही जानेंगे कि इसका सूतक कल कब से लग रहा है।

Advertisment

इन राशियों को रहना होगा सावधान—
ज्योतिषाचार्य की मानें तो इस चंद्र ग्रहण के दौरान वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर मीन राशियों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है। इन राशि के जातकों को ग्रहण काल के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप घर पर रहकर भगवान का जाप करें। ग्रहण काल के दौरान जाप करने से विशेष लाभ होता है। अन्य राशियों की बात करें तो इससे मि​थुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों ​को लाभ मिलेगा।

क्या है चंद्र ग्रहण का समय —

सूतक सुबह — 8:9 मिनट
स्पर्श शाम — 5:9 मिनट
मध्य शाम — 5:12 मिनट
मोक्ष शाम — 6:19 मिनट
कहां—कहां दिखेगा —
ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार चंद्र ग्रहण पूरे उत्तरी, दक्षिणी भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, मध्य भारत सहित पूरे देश में दिखाई देगा। इस दौरान गर्भवती म​हिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

क्‍या करें – Surya krahan me kya karna chahiye

ग्रहण के नकारात्मक असर से बचने के लिए भोजन.पानीए दूध और अन्य खाने के सामान में तुलसी की पत्ती डालें। ताकि ग्रहण के बाद उनका सेवन किया जा सके।
घर के मंदिर को ढंक दें। साथ ही इस दौरान मंदिरों के पट बंद रखें।
ग्रहण के दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा समय भगवान की आराधना में बिताएं।
ग्रहण के बाद स्‍नान करके दान जरूर करें। खासतौर पर सफाई कर्मचारियों को दान करना बहुत अच्‍छा माना जाता है।

Advertisment

ग्रहण के दौरान न करें यह काम – grahan me kya nahi karna chahiye

चूंकि ग्रहण के दौरान नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है इसलिए इस समय कोई भी शुभ काम न करें।
ग्रहण के दौरान सुई में धागा डालने की मनाही की गई है।
सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन पकाने और खाने की मनाही है। साथ ही इस दौरान काटने—छीलने का काम भी न करें।
गर्भवती महिलाएं इस दौरान चाकू—कैंची या किसी भी धारदार चीज का इस्‍तेमाल न करें। न ही ये चीजें हाथ में लें।
ग्रहण काल के दौरान यात्रा करने से बचें।

"articleSection":"Google Trending News chandra grahan 2022 Lunar Eclipse Google Trending News Chandra Grahan 2022 Date Chandra Grahan 2022 Sutak Chandra Grahan November 2022 lunar eclipse effect
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें