Advertisment

Chandigarh: हरियाणा-पंजाब के सीएम ही करेंगे SYL मुद्दे का निराकरण, इस दिन होगी मान-मनोहर की बैठक

author-image
Bansal News
Chandigarh: हरियाणा-पंजाब के सीएम ही करेंगे SYL मुद्दे का निराकरण, इस दिन होगी मान-मनोहर की बैठक

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान 14 अक्टूबर को सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे। उच्चतम न्यायालय ने हाल में दोनों मुख्यमंत्रियों से कहा था कि वे आपस में चर्चा कर मामले का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने की कोशिश करें। खट्टर ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से इस मुद्दे को सुलझाने का कोई रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।’’

Advertisment

उन्होंने पिछले महीने कहा था कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण है। खट्टर ने कहा था, ‘‘एक तरफ हमें यह पानी नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली हमसे और पानी की मांग कर रही है। इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए समयसीमा तय करना बहुत जरूरी हो गया है।’’ पंजाब में, विपक्षी दलों ने हाल में मान से कहा था कि वह राज्य की भलाई के लिए इस मुद्दे पर मजबूती से खड़े रहें।

एसवाईएल नहर से जल बंटवारा कई दशकों से दोनों राज्यों के बीच विवाद का विषय रहा है। पंजाब रावी-ब्यास नदी के पानी की मात्रा के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहा है, जबकि हरियाणा एसवाईएल नहर को पूरा करने की मांग कर रहा है ताकि उसे नदी के पानी का 35 लाख एकड़ फुट का अपना हिस्सा मिल सके। केंद्र ने छह सितंबर को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया था कि पंजाब सरकार विवाद को सुलझाने में सहयोग नहीं कर रही है।

Chandigarh News in Hindi Chandigarh Hindi Samachar Latest Chandigarh News in Hindi punjab cm bhagwant mann center government haryana cm manohar lal Haryana-Punjab CM will resolve SYL issue satluj yamuna link canal Syl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें