चंडीगढ़। देश में कोरोना वायरस की दस्तक जहां पर हो गई है वहीं पर राज्यों से कोरोना के मामलें सामने आने लगे है जहां पर चंडीगढ़ में भी नए केस सामने आए है जिसे लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है जिसे लेकर गाइडलाइन जारी की है।
जानें क्या दी प्रशासन ने जानकारी
इसे लेकर चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि, चंडीगढ़ में अभी कोरोना के 2 या 3 मामले ही आ रहे हैं लेकिन इसके आसपास के राज्यों में मामले बढ़ने लगे हैं तो उसके मद्देनज़र हमने तैयारी शुरू कर दी है,कल हमने एक दिशानिर्देश जारी की,जिसमें भीड़-भाड़ इलाके और बंद जगहों पर मास्क लगाने के निर्देश दिए गए है।
चंडीगढ़ में अभी कोरोना के 2 या 3 मामले ही आ रहे हैं लेकिन इसके आसपास के राज्यों में मामले बढ़ने लगे हैं तो उसके मद्देनज़र हमने तैयारी शुरू कर दी है,कल हमने एक दिशानिर्देश जारी की,जिसमें भीड़-भाड़ इलाके और बंद जगहों पर मास्क लगाने के लिए बोला गया है: स्वास्थ्य सचिव,चंडीगढ़ प्रशासन pic.twitter.com/oi0OXchihi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2022
100प्रतिशत को लग चुकी है वैक्सीन
इसे लेकर आगे सचिव ने कहा कि, 18 साल से अधिक लोगों को 100% वैक्सीन लग गई है और 15 से 18 साल के बच्चों में 90% बच्चों को वैक्सीन लगी है। 12-14 साल के बच्चों में 29% बच्चों में वैक्सीन लगी है, हम कोशिश कर रहे हैं कि अगले 15-20 दिनों में हम सबको वैक्सीन लगा लें। बताते चलें कि, कोरोना के मामले चंडीगढ़ में बीते दिनों से दिखाई दे रहे है।