/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/LuTl844f-MP-News-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/J0UuYBUw-DSC06648-300x200.webp)
चंदेरी इको रिट्रीट का आयोजन 18 दिसंबर से, जहां पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक धरोहर का संगम देख सकते हैं। यह इको रिट्रीट पर्यटकों को चंदेरी की समृद्ध विरासत से अवगत कराएगा, जिससे न केवल स्थानीय शिल्पकारों को फायदा होगा, बल्कि यह नगर पर्यटन के लिहाज से एक प्रमुख केंद्र बनेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PCyam45M-DJI_0196.MP4.00_00_33_14.Still002-1-300x169.webp)
स्त्री फिल्म के शूटिंग लोकेशन पर सेल्फी का मजा
चंदेरी इको रिट्रीट के दूसरे संस्करण में पर्यटक प्रसिद्ध फिल्म "स्त्री" के शूटिंग लोकेशन पर जाकर सेल्फी ले सकेंगे। यह पहल फिल्म प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी, जिससे चंदेरी के प्रमुख स्थलों की लोकप्रियता में और वृद्धि होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DSC06660-copy-1_11zon-300x200.webp)
लग्जरी ग्लैम्पिंग का शानदार अनुभव
पर्यटकों को ऑल सीजन टेंट सिटी में लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव मिलेगा। प्राकृतिक वातावरण में लग्जरी सुविधाएं और रोमांचक साहसिक गतिविधियां इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाएंगी।

हेरिटेज वॉक और लोक कला का अनुभव
'हेरिटेज वॉक' के दौरान पर्यटक चंदेरी के प्राचीन किलों, महलों और मस्जिदों की ऐतिहासिक कहानियों को जान सकते हैं। इसके अलावा, स्थानीय कला और संस्कृति के साथ ही रोमांचक गतिविधियों का आनंद भी मिलेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DSC06641_11zon-300x200.webp)
यह भी पढ़ें: MP के संतरों की बांग्लादेश में नो एंट्री: भारत के खिलाफ विरोध में संतरों पर लगा भारी टैक्स, सरकार ने खाने से किया मना
प्राणपुर: क्राफ्ट हेंण्डलूम टूरिज्म विलेज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DSC06659_11zon-300x200.webp)
चंदेरी इको रिट्रीट के दौरान पर्यटकों को प्राणपुर में स्थित देश के पहले क्राफ्ट हेंण्डलूम टूरिज्म विलेज का भ्रमण करने का अवसर मिलेगा। यहां वे चंदेरी साड़ी खरीदने के साथ-साथ उसे बनाने की प्रक्रिया को भी देख सकते हैं। इसके अलावा, स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित हैंडलूम कैफे में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी लिया जा सकेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें