(रिपोर्ट- संजय श्रोत्रिय)
Chanderi Crime News: चंदेरी के करका मोहल्ला, वार्ड क्रमांक एक में मंगलवार रात एक पारिवारिक विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में आरोपी ने अपनी बुआ सास, चाचा ससुर और अपने ही 12 वर्षीय साले को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव करके घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 12 वर्षीय अरविंद को मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
आरोपी आनंद रैकवार, जो चंदेरी-इकोदिया ग्राम का रहने वाला है, मंगलवार को अपनी ससुराल चंदेरी आया था। रात करीब नौ बजे वह करका मोहल्ला में पहुंचा और अपनी पत्नी सोनम का नाम लेकर जोर-जोर से गालियां देने लगा।
इससे पहले भी आनंद ने कई बार अपनी पत्नी की मारपीट की थी। इस बार सोनम को उसके आने की सूचना पहले ही मिल गई थी और वह भय के कारण छुप गई, क्योंकि उसके पेट में आठ महीने का बच्चा था।
बुआ सास और चाचा ससुर पर हमला
जब आनंद गालियां दे रहा था, तो उसकी बुआ सास कलावती वहां पहुंची और उसे समझाने लगी। इस पर आनंद ने उन्हें भी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी और अपने पेंट की जेब से चाकू निकालकर उन पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। इस हमले में कलावती के पेट, कंधे और पसलियों के नीचे गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा।
12 वर्षीय बच्चे की मौत
यह सब देखकर कलावती का 12 वर्षीय बेटा अरविंद अपनी मां को बचाने के लिए आगे आया। इस दौरान आनंद ने अरविंद के सीने में चाकू मार दिया, जिससे उसके शरीर से खून की धारा बह निकली। इसके बाद आनंद के चाचा ससुर रामस्वरूप भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आनंद ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उनके पेट में चाकू मार दिया।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
मोहल्ले वालों ने शोरगुल सुनकर घटनास्थल पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 12 वर्षीय अरविंद को मृत घोषित कर दिया, जबकि कलावती को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आरोपी आनंद को भी चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी आनंद के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी और पीड़ितों के बीच पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था, जो इस हिंसक घटना का कारण बना।