Advertisment

Chandauli Hawala Money Seizure:चंदौली रेलवे स्टेशन पर GRP-RPF की बड़ी कार्रवाई, हवाला के ₹29.30 लाख के साथ युवक गिरफ्तार

Chandauli Hawala Money Seizure: पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ₹ 29.30 लाख रुपये बरामद किए गए।

author-image
Shaurya Verma
UP Chandauli 29 lakh rupees hawala money seizure GRP RPF joint operation DDU station zxc

हाइलाइट्स

  • गुरुमुखी एक्सप्रेस से 29.30 लाख हवाला राशि जब्त
  • युवक मुरादाबाद से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था रकम
  • जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता
Advertisment

रिपोर्ट - चंद्रमौली केशरी

Chandauli Hawala Money Seizure: उत्तर प्रदेश के चंदौली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF की संयुक्त कार्रवाई में हवाले के 29.30 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। जीआरपी और आरपीएफ को यह सफलता तब हांथ लगी जब गुरुमुखी एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को हवाला के 29 लाख 30 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

दस्तावेज अवैध साबित हुए

GRP और RPF की पूछताछ नें युवक रुपये से जुड़े संबंधित किसी भी वैध दस्तावेद नही दिखा पाया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ये नकदी मुरादाबाद से पश्चिम बंगाल भेजी जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बरामद रकम को आयकर विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

गुप्त सूचना मिलने के बाद रेड

जीआरपी डीडीयू को सूचना मिली थी कि गुरुमुखी एक्सप्रेस में भारी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। इसी के आधार पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान (special checking campaign) चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई, जिसके बैग से गड्डियों में बंधे कुल 29 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ में वह इस रकम के स्रोत या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

Advertisment

आयकर विभाग को दी गई सूचना

पुलिस अधिकारियों के द्वारा पुछताछ में युवक ने बताया कि मुरादाबाद से ट्रेन में सवार हुआ था और पश्चिम बंगाल जा रहा था। यह संदेह जताया जा रहा है कि रकम हवाला के जरिए किसी बड़े लेनदेन का हिस्सा है। मामले में आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों को सूचना दे दी गई है।

क्या कहा GRP प्रभारी ने ?

रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग में मिली इस सफलता को रेलवे जोन की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नियमित जांच अभियान और तेज़ किए जाएंगे।

Lucknow DM School Order: गरीब बच्चों के शिक्षा अधिकार पर लखनऊ DM सख्त, नामी स्कूलों के खिलाफ मान्यता रद्द करने का आदेश

Advertisment

lucknow-dm-action-private-schools-rte-fir zxc

राजधानी लखनऊ में गरीब और वंचित बच्चों को फ्री शिक्षा दिलाने को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार की सख्ती लगातार जारी है। RTE अधिनियम 2009 (Right to Education Act 2009) की धारा 12(1)(ग) के अंतर्गत गरीब और कमजोर तबके के बच्चे को दाखिला न देने वाले स्कूलों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Chandauli Hawala Money Seizure: Pandit Deen Dayal Upadhyay Railway Station 29.3 lakh hawala cash found in train GRP RPF joint operation DDU station Illegal cash in Gurmukhi Express train DDU station police raid 2025 DDU railway station cash recovery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें