Advertisment

Weather Update Today: हिमाचल, यूपी, बिहार समेत 15 राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

देशभर के मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। एक तरह जहां धीरे-धीरे देश के अलग-अलग हिस्सों से मानसून की विदाई हो रही है।

author-image
Bansal news
Rainy Weather Report: देश के कई हिस्सों में बदला मौसम, बंगाल में तेज बारिश का असर

Weather Update Today: देशभर के मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। एक तरह जहां धीरे-धीरे देश के अलग-अलग हिस्सों से मानसून की विदाई हो रही है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

Advertisment

आईएमडी ने ये कहा

आईएमडी के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ हुआ जिसका असर देश के कई हिस्सों में देखी जा रही है। इसके कारण पश्चिमी बंगाल,  झारखंड, ओडिसा, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है। बताया जा रहा है इसका असर देशभर के कई हिस्सों में 6 अक्टूबर तक देखी जा सकती है।

इन जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिसा और छत्‍तीसगढ में कई जगहों मुसलाधार बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवा के आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज शुक्रवार 2 अक्टूबर को भी देश के कई जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश संभव है।

Advertisment

इन जगहों पर तेज बारिश की संभावना

दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण कोंकण, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना है।

यहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार

पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।

imd weather, weather update, mausam ka haal, mausam ki jankari, weather news, weather news hindi, aaj ka mausam, mausam ki khabar in hindi

Advertisment

weather update weather news aaj ka mausam mausam ki jankari mausam ka haal IMD weather Weather News Hindi mausam ki khabar in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें