मध्यप्रदेश के 6 जिले- बुरहानपुर, धार, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा और बैतूल को छोड़कर बाकी जिलों से मानसून लौट चुका है। इसके बावजूद अक्टूबर के पहले स्ट्रॉन्ग सिस्टम से आधा एमपी तरबतर हो गया। उन जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई, जहां से मानसून 10 दिन पहले ही लौट चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को इंदौर, उज्जैन समेत 13 जिलों में सिस्टम का असर रहेगा।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि लो प्रेशर एरिया डिप्रेशन के रूप में बदलकर आगे बढ़ गया है। इसकी वजह से अगले 24 घंटे में बारिश, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 16 अक्टूबर से मौसम खुल जाएगा।
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल, एक ट्रेन निर्धारित समय से देरी से चलेगी, देखें सूची
CG Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में लखोली-रायपुर रेल खंड के बीच तीन पुराने ब्रिजों...