MP Weather Today: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कई जिलों में अभी हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी है. मध्यप्रदेश के खरगोन, धार, पांढुर्णा, रतलाम, इंदौर सहित कई जिलों में शनिवार को तेज बारिश हुई है.
ऐसा ही मौसम आज बने रहने की संभावना है. जानकरी कि मानें (MP Weather Today) तो इंदौर, जबलपुर सहित प्रदेश के 18 जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही अगले 2 दिन प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर के ऊपर दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव हैं. जिस वजह से इनका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा.
अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटे अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट और मंडला में गरज-चमक बनी रहेगी.
वहीं उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल सहित कई जिलों में मौसम साफ़ रहेगा. जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को इंदौर में हल्की बारिश हो सकती है.
विदाई के बाद भी बारिश क्यों
मौसम एक्सपर्ट के अनुसार आरब सागर के ऊपर ट्रफ एक्टिव है. इसके साथ ही दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम भी एक्टिव हैं. जिस वजह से मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक की वजह से बारिश की स्थिति बनी हुई है.
प्रदेश के खरगोन में शनिवार को एक घंटा तेज (MP Weather Today) बारिश के कारण मंडी में रखी मंक्के की उपज ख़राब हो गई है. इसके साथ ही पांढुर्णा में भी शानोवार शाम को तेज बारिश हुई है.
22 और 23 अक्टूबर को साफ रहेगा मौसम
तेज धूप खिली रहेगी
मध्यप्रदेश में कहीं भी बारिश या गरज-चमक की स्थिति नहीं रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी.
पचमढ़ी में ठंड बढ़ी
मध्य प्रदेश में एक तरफ़ जहाँ बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं कुछ जिलों में तेज धूप भी खिली हुई है. दिन में गर्मी और रात में हल्की गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है.
मौसम के इस अचानक बदलाव के चलते सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हो रहा है. शनिवार को जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, मंडला, नौगांव, उमरिया, टीकमगढ़, पचमढ़ी और राजगढ़ सहित कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.