Advertisment

MP Weather Update: साइक्लोन मिचोंग का असर, इन जिलों में ओलावृष्टि के आसार, शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड

MP Weather Update: साइक्लोन मिचोंग का असर, इन जिलों में ओलावृष्टि के आसार, शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड , Imd का पूर्वानुमान

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: साइक्लोन मिचोंग का असर, इन जिलों में ओलावृष्टि के आसार, शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड

MP Weather Update:  दक्षिण भारत के राज्यों में साइक्लोन मिचोंग तबाही मचाने के बाद मध्यप्रदेश में भी असर दिखा सकता है। इसी के चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश के आसार जताए हैं। इसके कुछ दिन बाद इसके निष्क्रिय होते ही कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

Advertisment

बीते 24 घंटों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर संभाग के कुछ स्थानों पर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों में मौसम में शुष्क रहा।

कितना बदला प्रदेश का अधिकतम तापमान

भोपाल आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान की बात करें, तो भोपाल संभाग के जिलों में इंदौर, उज्जैन, शहडोल संभाग के जिलों में काफी अधिकतम तापमान बढ़ा है। भोपाल, शहडोल संभाग के जिलों में यह तापमान सामान्य से अधिक रहा। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य सामान्य दर्ज किया गया है।

न्यूनतम तापमान

मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं। सभी संभागों के जिलों में यह मुख्य रूप से बड़ा है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 34.5 डिग्री सेंटीग्रेड मंडला में तथा सबसे कम तापमान 14.02 डिग्री सेंटीग्रेड खरगोन में दर्ज किया गया।

Advertisment

बारिश के प्रमुख आंकड़े

बीते 24 घंटे के दौरान शिवपुरी में पांच, बड़ौदा में पांच, वीरपुर में चार, कराहल में तीन, गोरमी में तीन, अंबाह में तीन, मानसा में तीन, नीमच में दो, भितरवार में दो,जयपुर में दो, मुरैना में दो, कैलारस, ग्वालियर, घाटीगांव, मऊ, मारोठ, कोलासर, डबरा, अटैक, बमोरी, भिंड, मेहगांव, करेरा, अलीपुर, गोहद, सबलगढ़ में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अगले 24 घंटों के दौरान की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, जिले में चंबल संभाग की अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी का आरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

imd -5-dec
इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, गुना, टीकमगढ़ में येलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी कर दी है। यहां पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है मौसम विभाग ने जताई है।

Advertisment

यहां छाएगा घना कोहरा

मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया में घना कोहरा छा सकता है।

अगले 24 घंटे के दौरान मौसम का हाल

शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया में तापमान वृद्धि होगी। पश्चिम मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार आशिक मेग्मा स्थिति रह सकती है। सुबह का मौसम हल्का कोहरे वाला रहेगा। वहीं 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चलेगी। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है।

Cyclone Michong Effect in mp , Cyclone Michong , mp weather update

mp weather update Cyclone Michong Cyclone Michong Effect in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें