Advertisment

मौसम विभाग के आसार, इन 6 संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के आसार, इन 6 संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

author-image
News Bansal
मौसम विभाग के आसार, इन 6 संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

भोपाल: नौतपा शरू हो चुका है, लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 6 संभागों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसलिए नमी आने से बादल बन रहे हैं।

Advertisment

अगले 24 घंटे में इन संभागों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 6 संभाग भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है।

इस बात की जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसलिए नमी आने से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है और बादल भी बने हुए हैं।

प्री-मानसून गतिविधियां शुरू

प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इस कारण शाम के समय गरज-चमक और तेज हवा के साभ भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिले में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Advertisment

शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन में अच्छी बारिश हुई।

शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि इंदौर में 23.2 एमएम, उज्जैन में 42.0 एमएम, सीधी में 2.4 एमएम और शाजापुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई। इसके अलावा कई जिलों में पिछले 24 घंटों में कई जगह बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें