MP Weather Alert: आमतौर पर देखा जाता है कि मार्च के आखिरी सप्ताह से गर्मी के तेवर तीखे होने लगते हैं। कहीं-कहीं तो लू भी चलने लग जाती है। लेकिन इस साल मार्च महीने में हुई बारिश ने तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी होने नहीं दी है।
सोमवार को बारिश की संभावना
रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक के मौसम की बात करें तो कई जिलों में बारिश हुई। एमपी के सीधी में 15, सतना में 13, मलाजखंड में सात, खजुराहो में 5.2, दमोह में एक एवं मंडला में एक मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में दो मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं। जिस वजह से मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। वहीं सोमवार को भी जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बता दें कि ग्वालियर, चंबल, भोपाल संभाग के कई इलाकों में भी 30–31 मार्च को बारिश की संभावना है। यही वजह है कि दिन के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने का कहना है कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। तमिलनाडु से पूर्वी मध्य प्रदेश से होते हुए दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।