चाणक्य नीति: आचार्य चाणक्य के अनुसार विद्यार्थी जीवन सबसे महत्वपूर्ण जीवन होता है। विद्यार्थी जीवन आपके आने वाले समय यानी भविष्य के लिए नींव रखता है।
आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में छात्रों के लिए कुछ टिप्स बताएं हैं, जो परीक्षा में उनके लिए मददगार साबित हुए हैं –
लक्ष्य पर गंभीरता
चाणक्य कहते हैं कि विद्यार्थी जीवन में एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। अच्छी शिक्षा प्राप्त करना. मेहनत के अतिरिक्त परीक्षा में सफलता को कोई दूसरा मार्ग नहीं होता है।
ऐसे में परीक्षा से पहले बाकी चीजों मोबाइल, सोशल मीडिया को दरकिनार कर एकाग्र मन से पढ़ाई करें।
अनुशासन बनाएं रखें
अनुशासन ही छात्र की सफलता की पहली सीढ़ी है। अगर आप समय पर पढ़ाई, भोजन, सोना-जागना इन चीजों का पालन करेंगे तो किसी भी विषय को याद करने में आसानी होगी।
चाणक्य कहते हैं कि परीक्षा से पूर्व जितना हो सके सुबह के समय अध्यन करें, क्योंकि सवेरे दिमाग तरोताजा रहता है और स्मरण शक्ति तेज होती है।
दबाव में पढ़ाई न करें
कई बार पढाई का डर बच्चों को तनाव में ला देता है। इस भय से वह पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते और गलतियां कर बैठते हैं।
ऐसे में अभिभावक बच्चों की हर गतिविधियों पर ध्यान दें। उनके लिए सकारात्मक माहौल बनाएं।
टाइम टेबल तैयार करें
एग्जाम से पहले पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाना जरुरी है। जरुरी नहीं है कि आप निरंतर पढाई ही करें।
निरंतर पढ़ाई की बजाय थोड़ी देर का ब्रेक लें। सभी विषय को याद करने के लिए समय सीमा तय करें। इससे आपको एग्जाम के समय में मदद मिलेगी।
आलस न करें
चाणक्य कहते हैं कि छात्रों के लिए पढ़ाई में मेहनत ही उनका भविष्य तय करती है।
यदि परीक्षा के समय कोई विद्यार्थी आलस करता है तो यह उनके लिए काफी नुकसानदेह होता है।
विद्यार्थियों के लिए में आलस्य सबसे बड़ा शत्रु है।
किसी चीज को कल पर न टालें, क्योंकि एग्जाम से पूर्व हर दिन, हर पल आपके लिए कीमती है।
ये भी पढ़ें:
iPhone 14 और iPhone 14 Plus USB Type-C Port के साथ हो सकते हैं रीलॉन्च
BRICS Summit 22-24: ब्रिक्स समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी, दक्षिण अफ़्रीका का दौरा तय
Earthquake In Jammu: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भूकंप के हल्के झटके, 3.6 आंकी गई तीव्रता
Chanakya Niti, Chanakya Quote, Acharya Chanakya Thought, चाणक्य नीति