Advertisment

Chanakya Niti: ऑफिस में चापलूसी करने वाले नहीं बल्कि ऐसे लोग होते हैं सबके चहेते

चाणक्य नीतियां व्यक्ति को जीने की कला सिखाती हैं. इनके अनुसार कॉम्पीटिशन के इस दौर में मनुष्य कम मेहनत में ही ज्यादा सफलता पाना चाहता है.

author-image
Bansal news
Chanakya Niti: ऑफिस में चापलूसी करने वाले नहीं बल्कि ऐसे लोग होते हैं सबके चहेते

Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं हर व्यक्ति में अच्छे और बुरे गुण होते हैं इन्हीं की बदौलत वो समाज में अपनी छाप छोड़ता है. इनकी नीतियां व्यक्ति को जीने की कला सिखाती हैं. चाणक्य के अनुसार कॉम्पीटिशन के इस दौर में मनुष्य कम मेहनत में ही ज्यादा सफलता पाना चाहता है.

Advertisment

कई लोग बॉस कि चापलूसी कर आगे निकल जाते हैं, ऐसे लोग चालाकी से जीत तो जाते हैं लेकिन उनकी कामयाबी ज्यादा दिन तक नहीं टिकती. जो मेहनत से कार्य करते हैं उन्हें सफलता मिलते देर नहीं होती.

तो आइए जानते हैं किन लोगों कि हर जगह तारीफ होती है-

सबका साथ, सबका विकास सोचें

आचार्य चाणक्य के अनुसार कार्यस्थल पर जो लोग सभी को साथ लेकर चलने की भावना रखते हैं वह हर कार्य में सफलता पाते हैं. इससे सिर्फ काम ही समय पर नहीं होता बल्कि टीम का हर सदस्य कोई भी चुनौतियों से लड़ने के ग़मेश तैयार रहता है.

सबका साथ, सबका विकास की भावना रखने वाले लोग ऑफिस में हर किसी के चहेते होते हैं, क्योंकि इन लोगों में हीन भावना नहीं होती है. सबका साथ होने से मुश्किल में घबराते नहीं हैं क्योंकि इनके पास सहयोगियों का साथ होता है.

Advertisment

वो जानते हैं वो इंसक समाधान मिलकर कर लेंगे।

प्रतिभावान व्यक्ति

चाणक्य मानते हैं कि कार्यस्थल पर उच्च पद पर आसीन व्यक्ति प्रतिभावान व्यक्ति को सदा आगे बढ़ाने की भावना रखते हैं वह हर जगह सम्मान के पात्र बनते हैं.

प्रतिभा के मुताबिक कार्य की जिम्मेदारी बांटने से काम समय से और सही तरीके से पूरा होता है. वहीं जो व्यक्ति किसी उभरते हुए प्रतिभावान व्यक्ति की प्रतिभा का दमन करने के लिए षड्यंत्र रचता है.

वह अपना ही भविष्य खराब करता है.

सम्मान करने वाले व्यक्ति

चाणक्य के अनुसार कार्य स्थल पर बिना सहयोगियों के बड़े लक्ष्य को पाना बहुत मुश्किल है. ऑफिस में कोई एक व्यक्ति टारगेट पूरा नहीं कर सकता है अगर वह ऐसा सोचता यही तो वह भ्रम में है.

Advertisment

टीम का हर मेंबर सम्मान का पात्र है. अन्य लोगों से तभी कार्य को पूर्ण कराया जा सकता है जब सभी के सम्मान का ध्यान रखा जाए तभी आप उन्नति कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Assembly Elections: चुनाव से पहले आप उम्मीदवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किया गिरफ्तार

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य और काम के मामले में संतुलन बनाने का दिन है, जानें अपना राशिफल

Advertisment

Maratha Reservation Movement: आंदोलन के दौरान आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा ठप

Chhattisgarh Election 2023: मंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं, पत्नी की संपत्ति हुई दोगुना, नामांकन में दिया ब्यौरा

Business Tips: कम लागत में शुरू करें ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

Chanakya Niti, Chanakya Niti For Motivation in Hindi, Chanakya Niti Hindi, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति, आचार्य चाणक्य विचार, Motivational Thought, Motivational Thought In India 

chanakya niti चाणक्य नीति Chanakya Thought Acharya Chanakya Quote आचार्य चाणक्य विचार chanakya niti hindi Chanakya Niti For Motivation in Hindi Motivational Thought Motivational Thought In India "/>
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें