Chanakya Niti: भारतीय ज्ञान परंपरा में आचार्य चाणक्य का बहुत बड़ा स्थान है. चाणक्य नीति में एक श्लोक के माध्यम से यह बताया गया है कि जो मनुष्य इन 4 तरह के लोगों का साथ देगा वह हमेशा कष्ट और परेशानी से घिरा रहेगा. आईए जानते हैं क्या है वो चार चीजें.
दुखी व्यक्ति
आचार्य चाणक्य ने बताया कि हमें ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो सदैव परेशानियां गिनाते रहते हैं और सदैव नकारात्मक बातें करते हैं. ऐसे लोगों के साथ रहने से कहीं न कहीं नकारात्मकता आपके ऊपर भी हावी होने लगती है और आप कुछ भी अच्छा सोच ही नहीं पाते हैं.
ऐसे लोगों से जो सिर्फ पैसों का सोचें
ऐसे लोग जो हमेशा सिर्फ पैसों के बारे में सोचते हैं यानी कि उन्हें सिर्फ धन के नष्ट होने का डर सताता रहता है और इस वजह से जरूरी कार्यों में भी खर्च करने से दूर भागते हैं. ऐसे लोग सदैव कष्टों से घिरे रहते हैं, क्योंकि वे अपना धन अच्छे कार्यों में नहीं लगा पाते. ऐसे लोगों का धन उनके जाने के बाद और लोग प्रयोग करते हैं.
मनमर्जी महिलाएं
आचार्य चाणक्य ने ऐसी महिलाओं को भी गलत माना है जो सिर्फ अपनी चलाती हैं और घर में किसी की बात नहीं सुनती. उनका कहना है जो महिलाएं अपने परिवार को साथ लेकर नहीं चलती. पति, संतान और माता-पिता के बारे में जरा भी नहीं सोचतीं ऐसी महिलाओं से दूरी बनाकर रखने में ही समझदारी है.
जो अपने आगे किसी की नहीं सुनते
आचार्य चाणक्य का मानना है कि मूर्ख शिष्य को उपदेश देने से कोई लाभ नहीं होता है. करता वो वही है जो उसका मन करता है. जो लोग किसी की बात नहीं सुनते हैं उन्हें किसी प्रकार का ज्ञान देना अपना समय व्यर्थ करने के समान हैं और जो लोग ऐसे मूर्खों के पीछे अपना समय नष्ट करते हैं वे सदैव कष्टों से घिरे रहते हैं.
यह भी पढ़ें
Mirzapur Bus Accident: अनियंत्रित होकर बस के पलटने से हुआ हादसा, 5 लोगों की गई जान
MP Election 2023: चुनाव के बीच हिमाचल चली उमा भारती, सरकार के सपनों पर करेंगी ‘चिंतन’
Bigg Boss 17: फिर अंकिता पर बुरी तरह भड़के विक्की जैन, एक्ट्रेस के फैंस ने जमकर किया ट्रोल
Chanakya Niti, परेशानी, ऐसे लोग, आचार्य चाणक्य, इनसे दूर