Advertisment

Chanakya Niti: चुगलखोरों और दूसरों में दोष निकालने वालें लोगों से रहें दूर, बन सकते हैं आपके लिए मुसीबत

जीवन में कई तरह की परेशानियां आती है और ऐसी चुनौतियों के लिए कई बार चुगलखोर और दूसरों में दोष निकालने वाले लोग भी जिम्मेदार होते हैं.

author-image
Bansal news
Chanakya Niti: चुगलखोरों और दूसरों में दोष निकालने वालें लोगों से रहें दूर, बन सकते हैं आपके लिए मुसीबत

Chanakya Niti:  जीवन में कई तरह की परेशानियां आती है और ऐसी चुनौतियों के लिए कई बार चुगलखोर और दूसरों में दोष निकालने वाले लोग भी जिम्मेदार होते हैं. आचार्य चाणक्य के मुताबिक चुगलखोर अथवा दूसरों के दोष निकालने वाले व्यक्तियों को कोई गुप्त बात नहीं बतानी चाहिए.

Advertisment

क्योंकि चुगलखोर को बताई गई गुप्त बात गुप्त नहीं रह सकती है. अपने आस-पास आप बहुत लोगों को देखते होंगे जो आपके मुँह पर आपके अनुसार बातें करेंगे और पीठ पीछे आपकी ही चुगली करेंगे. जो लोग दूसरों के दोष निकालते रहते हैं अथवा जिनका स्वभाव दूसरों की निंदा करना है,

उनसे कोई भी बात गुप्त रखना असंभव हो जाता है. तो आइए जानते हैं चाणक्य ने क्या बताया है:

गुप्त बातें सुनने की इच्छा मन में नहीं आनी चाहिए

चाणक्य ने बतया है कि दूसरों की गुप्त बातें सुनने की इच्छा मन में पैदा नहीं होनी चाहिए. जिस प्रकार धन को प्राप्त करने का लोभ और चोरी प्रवृत्ति का द्योतक है, ठीक उसी तरह दूसरों की गुप्त बातें सुनने व जानने की इच्छा होना भी एक दोष है.

Advertisment

दूसरों की बातों में बेवजह बोलना, दूसरों की बातों पर ध्यान देना, जानने की इच्छा रखना यह बात अच्छी नहीं मानी जाती है.

राजा को कठोर नहीं होना चाहिए

आचार्य चाणक्य ने बतया है कि स्वामी का कठोर होना अधर्म है. राजा का कर्त्तव्य है कि वह अपने सेवकों का हर प्रकार से ध्यान रखे. सबको एक जैसा सम्मान दें. एक के साथ कोमल और एक के साथ कठोर होना आने वाला समय में बाधाएं उतपन्न कर सकती है.

कभी भी किसी एक की बात को सुनकर अपना फ़ासिला नहीं बताना चाहिए। एक अरजा का धर्म है स बकी बातों को सुनने के बाद एक फैसले पर पहुंचना. अगर एक की बात सुनकर राजा फैसला करता है तो समय आने पर उसके कई विरोधी उठ खड़े होते हैं.

Advertisment

अनेक बार इन्हीं व्यक्तियों से उसके जीवन के लिए संकट उपस्थित हो जाते हैं, इसलिए प्रत्येक राजा का कर्त्तव्य है कि वह अपने आश्रितों के प्रति ध्यान दे और उनके प्रति उदारता का बर्ताव करे.

ये भी पढ़ें: 

Best School Award: लंदन में गुजराती स्कूल का दिखा दम, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार जीता

Weekly Horoscope 2023: इन जातकों के लिए खास होगी दिवाली, किस पर बरसेगा धन, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Advertisment

World’s Largest Highway: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा हाइवे, 14 देशों से होकर गुजरती सड़क

Aaj Ka Mudda: बहना साथ निभाना! बीजेपी कर रही आगाह, 23 में जीत दिलाना

CG Congress Vachan Patra: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, इन वर्गों पर रहेगा फोकस

Chanakya Niti, Chanakya Niti For Motivation in Hindi, Chanakya Niti Hindi, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति, आचार्य चाणक्य विचार, Motivational Thought, Motivational Thought In India 

chanakya niti चाणक्य नीति Chanakya Thought Acharya Chanakya Quote आचार्य चाणक्य विचार chanakya niti hindi Chanakya Niti For Motivation in Hindi Motivational Thought Motivational Thought In India "/>
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें