Chanakya Niti: मनुष्य वर्ण से नहीं बल्कि अपने कर्मों से महान बनता है. कर्म ही पूजा है, ये महज एक कहावत नहीं बल्कि सच्चाई है. चाणक्य कहते हैं व्यक्ति के कर्म ही उसकी दशा और दिशा तय करते हैं.
बुरे कर्मों का फल सिर्फ वर्तमान में नहीं बल्कि अगले जन्म म भी मिलता है. अच्छे कर्मों का फल कठिन तपस्या करने के बाद मिलती है. चाणक्य ने बताया है कि जिनके पास ये 4 चीजें होती हैं वह किस्मत के धनी कहलाते हैं.
आइए जानते हैं व्यक्ति के पास क्या होनी चाहिए-
दान का भाव
चाणक्य कहते हैं अगर व्यक्ति सच्चे मन से किया दान गरीब को भी धनवान बना देता है. चाणक्य ने कहा है कि जिनके पास दान करने की भावना होती है वह जीवन में सदा तरक्की करते हैं. क्योंकि हर कोई दान नहीं कर सकता है.
दान करने वाले लोग लोग चाहे कितने भी गरीब क्यों न हो लेकिन दिल से धनवान होते हैं. ऐसे व्यक्ति को हर कदम पर सौभाग्य प्राप्त होता है.
धन का सही उपयोग
चाणक्य ने बताया है, काम या अधिक सबको धन की जरुरत होती है. धन के बिना जीवन मुश्किल है, इसलिए पैसा तो सबके पास होना चाहिए.और सबको धन का सही उपयोग करने आना चाहिए.
उपयोग करने की कला हर मनुष्य में नहीं होती. पैसों का सही इस्तेमाल करने का गुण उन्हीं को मिलता है जो धन की कीमत समझते हैं, जिन्होंने लक्ष्मी का कभी निरादर न किया हो.
पैसों का सही मैनेजमेंट करने की जानकारी नहीं होगी तो जीवनभर लक्ष्मी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.
गुणवान जीवनसाथी
चाणक्य के अनुसार जीवन में समझदार और गुणवान जीवनासाथी का सुख सबके हिस्से नहीं होता. यह सुख व्यक्ति के पिछले जन्म के अच्छे कर्मों के आधार पर ही प्राप्त होता है.
जिन लोगों के पास गुणकारी जीवनसाथी होता है वह भाग्यशाली कहलाते हैं. चाणक्य बताते हैं कि स्त्री का सम्मान, करने वाले, उनके हर सुख-दुख में साथ निभाने वाले हर जन्म में पुण्य फल पाते हैं.
ये भी पढ़ें:
Open Petrol Pump: अब आप भी खोल सकते है पेट्रोल पंप, जानें क्या है तरीका और कितना आएगा खर्च
IND vs AFG: रो-हिट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत की लगातार दूसरी जीत
Chanakya Niti Hindi, Chanakya Niti, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति, आचार्य चाणक्य विचार