Advertisment

Chanakya Niti: अगर आपके पास भी है ये 3 चीज़ों का सुख तो, धरती होगी स्वर्ग समान

व्यक्ति को धरती पर ही स्‍वर्ग का आभाष करना है तो व्यक्ति चाणक्य की बताई नीतियों का अनुसरण करें होगी आपकी जीनव सफल।

author-image
Bansal news
Chanakya Niti: अगर आपके पास भी है ये 3 चीज़ों का सुख तो, धरती होगी स्वर्ग समान

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्‍य ने अपनी नीतियों में यह बताया है कि अगर व्यक्ति को धरती पर ही स्‍वर्ग का आभाष करना है तो आपके जीवन में इन 3 चीजों का होना जरूरी है। कोई भी व्यक्ति चाणक्य की बताई नीतियों का अनुसरण करता है तो वह अपने जीनव में सफल होता है।

Advertisment

तो आइए आपको बताते हैं कि किन 3 चीजों के होने पर मनुष्‍य के लिए धरती ही स्‍वर्ग के समान हो जाती है -

पुत्र आज्ञाकारी हो

चाणक्‍य के अनुसार जिसका बेटा आज्ञाकारी हो उन माता-पिता के लिए धरती स्‍वर्ग से कम नहीं है।

बेटा अपने नैतिक कर्तव्‍यों का पालन करते हुए उनकी सभी जरूरतों का ध्‍यान रखता है। उनके लिए यह धरती स्‍वर्ग से कम नहीं है। ऐसे माता-पिता को अपने बेटे पर गर्व होता है।

Advertisment

धन की कमी न हो

चाणक्‍य ने धन के बारे में विशेष बातें बताई है। चाणक्य का कहना है कि जिस व्‍यक्ति के जीवन में धन की कमी नहीं है वह संतुष्‍ट है।

चाणक्य का मानना है कि जिस व्यक्ति के पास पर्याप्त धन है वो अपनी जरूरतों और कर्तव्यों का काफी अच्छे से निर्वहन कर रहा है।

यानी कि उस व्यक्ति को अपने संतान और माता-पिता की जरूरतों को पूरा करने में कोई भी मुश्किल नहीं आ रही है। यह भी स्‍वर्ग से कम नहीं है।

Advertisment

पति-पत्नि में तालमेल हो

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर पति-पत्नि में बेहतर तालमेल हो तो यानि कि पति और पत्नी हर सुख-दुःख में एक दूसरे का साथ निभाए और एक दूसरे की बातों को मानें तो ऐसा घर स्वर्ग से काम नहीं होता है।

आचार्य चाणक्य का मानना है कि जिस घर में पति-पत्नी के बीच सम्बन्ध अच्छे नहीं होते उस घर में कभी भी सुखी जीवन की कामना नहीं की जा सकती है।

इसलिए पति और पत्‍नी दोनों को एक-दूसरे का सम्‍मान करना चाहिए और एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Ayushman Bharat Scheme: ‘मरे हुए’ लोगों के इलाज पर खर्च हो गए 6.9 करोड़ रुपये, आयुष्मान भारत योजना को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट

MP Election 2023: क्या है BJP का बड़ा मास्टर प्लान, जिसके लिए चार राज्यों के विधायकों को बुलाया गया MP

Arvind Kejriwal Birthday: पीएम मोदी समेत कई नेता ने केजरीवाल को विश किया बर्थडे, बर्थडे पर केजरीवाल ने अपने जिगरी यार मनीष को कुछ यूं किया याद

Alia Bhatt Viral Lipstick Hack Video: क्यों रणबीर को नहीं पसंद आलिया का लिपस्टिक लगाना, ट्रोलर्स बोले-बेहद टॉक्सिक पति

SSC JE Exam 2023 Last Date: SSC JE परीक्षा का आज है लास्ट डेट, नहीं किया आवेदन तो इस लिंक की मदद से जल्द करें

Chanakya Niti, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति

chanakya niti चाणक्य नीति Chanakya Thought Acharya Chanakya Quote
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें