Advertisment

Chanakya Niti: इन 3 ऐसी परिस्थितियों के कारण आप कष्ट भरा जीवन जीने पर हो जाएंगे मजबूर

3 ऐसी परिस्थितियां जो अगर किसी व्यक्ति को झेलनी पड़ें, तो उसके लिए जीवन जीना भी मुश्किल हो जाता है। वो हर पल घुटन भरी जिंदगी जीता है।

author-image
Bansal news
Chanakya Niti: इन 3 ऐसी परिस्थितियों के कारण आप कष्ट भरा जीवन जीने पर हो जाएंगे मजबूर

Chanakya Niti: नीतिशास्त्रों के ज्ञाता आचार्य चाणक्य कहते है कि जीवन में व्यक्ति को सुंदरता, भोजन और धन के बारे में सोचकर कभी भी असंतोष नही करना चाहिए। जो वस्तुएं या सुख-सुविधाएं हमारे समक्ष हैं, हमें उनसे ही खुश रहना चाहिए।

Advertisment

आचार्य चाणक्य ने जीवन के एक एक पहलु पर बात की है। ऐसे में चाणक्य ने जीवन के 3 ऐसी परिस्थितियों के बारे में बताया है, जो अगर किसी व्यक्ति को झेलनी पड़ें, तो उसके लिए जीवन जीना भी मुश्किल हो जाता है। वो हर पल घुटन भरी जिंदगी जीता है।

अपने परिवार के लोगों से बेइज़्ज़त होना पड़े

आचार्य का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को अपने ही परिवार के लोगों से बेज्जत होना पड़े, तो उसके लिए जीवन एक बोझ के समान हो जाता है।

ऐसे में व्यक्ति उस बेज्जती को भूल नहीं पाता और ग्लानि से भर जाता है। ऐसे में वो हर क्षण घुटन महसूस करता है।

Advertisment

दूसरों से कर्ज लेना

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी से कर्ज ले और चाहकर भी उस कर्ज को उतार न सके, तो ये परिस्थिति उसके लिए जीवन जीना दूभर कर देती है।

ऐसे लोगों की रात की नींद और दिन का चैन सब गायब हो जाता है।

गलत राह पर जाना

आचार्य चाणक्य ने गरीबी को सबसे बड़ा अभिशाप माना है। उनका मानना है कि गरीब के जीवन में कोई सुख नहीं होता है। ऐसे में कई लोग सुख चैन की लालसा में गलत राह पर भी चला जाता है।

जिससे उसका जीवन और ज्यादा कष्टकारी हो जाता है।

ये भी पढ़ें:

Independence Day 2023 Boys Outfit: आजादी के जश्न पर लड़के इन आउटफिट्स को कर लें ट्राई, पक्के लगेगें देशभक्त

Advertisment

Uttrakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश, चारधाम यात्रा दो दिन के लिए स्थगित

Parenting Tips: बुद्धिमान बच्चों में होती हैं ये आदतें, क्या आपके बच्चे भी हैं इसमें शामिल

Parenting Tips: बुद्धिमान बच्चों में होती हैं ये आदतें, क्या आपके बच्चे भी हैं इसमें शामिल

Advertisment

BARC Fellowship 2023: BARC दे रहा है जूनियर रिसर्च फेलोशिप का मौका, इस तरह करें आवेदन

Chanakya Niti, Chanakya  Quote,  Acharya Chanakya Thought  

chanakya niti Chanakya Quote Acharya Chanakya Thought
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें