Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में ना केवल जीवन को सरल और सुगम बनाने के तरीके बताए हैं बल्कि उन्होंने जीवन में आने वाली चुनौतियों का भी संकेत दिया है। चाणक्य के अनुसार मनुष्य को इन चीजों को भूलकर भी पैर नहीं लगाना चाहिए। यदि गलती से भी पैर लग जाएं तो तुरंत माफी मांगनी चाहिए वरना संकट से घिर जाएंगे।
तो आइए जानते हैं ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन सी हैं वो 5 चीज़ें जिन्हें भूल से भी पैर नहीं लगाना चाहिए-
अग्नि
अग्नि को देवता माना जाता है और देवताओं का अपमान नहीं किया जाता। यही कारण है कि सभी महत्वपूर्ण कार्यों में अग्नि को साक्षी मानकर वचन लिया जाता है। इसलिए अग्नि को पैर से नहीं छूना चाहिए। यदि आप अग्नि को छूते हैं तो आप निश्चित तौर पर जल जाएंगे।
बड़े बुजुर्ग
उम्र में बड़े लोगों को समाज में सदा सम्मानीय माना जाता है। चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में बड़े बुजुर्गों का निरादर होता है वहां कभी सुख समृद्धि का वाश नहीं होता।
ब्राम्हण
सनातन हिंदु धर्म में ब्राम्हण को किसी देवी देवता से कम नहीं माना जाता। समाज में ब्राम्हण का स्थान सबसे ऊँचा होता है। इसलिए ब्राम्हणों को कभी पैर से ना छुएं। यदि कभी गलती से पैर लग जाए तो उनसे तुरंत माफी मांगे।
कुंवारी कन्या
आचार्य चाणक्य ने कुंवारी कन्या को देवी का रूप बताया है। इसलिए कन्या को कभी भी पैर से नहीं छूना चाहिए। तथा कभी किसी कन्या को अपना पैर ना छूने दें। यदि गलती से पैर लग जाए या वह आपका पैर छू ले तो उससे तुरंत माफी मांगे अन्यथा आप संकट में पड़ सकते हैं।
शिशु
चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र कहा है कि बच्चे को भगवान का रूप माना जाता है, शिशु में साक्षात भगवान वाश करते हैं। इसलिए बच्चे को कभी पैर से ना छुएं या पैर ना लगने दें।
ये भी पढ़ें:
iPhone 14 Discount Offer: Apple के इन प्रोडक्ट पर मिल रहा स्पेशल ऑफर, जानें कितना मिलेगा कैशबैक
IND vs WI T20: दूसरें टी-20 में जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच और मौसम की रिपोर्ट
इस फेमस एक्ट्रेस की बेटी के दिल में थे दो छेद, जाने एक सेलिब्रिटी माँ का दर्द
Bhopal News: डॉक्टर बाला सरस्वती सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई, बदल गए मेडिकल कॉलेजों के नियम
Jammu Kashmir: राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भुठभेड़, लोगों को दूर रहने की सलाह
Chanakya Niti, Chanakya Thought, Chanakya Vichaar, Acharya Chanakya Quote