Advertisment

Chanakya Niti: सुख-दुःख के समय दूसरों से भूल के भी न करें ये बातें, जानिए चाणक्य ने क्यों कहा

चाणक्य कहते हैं कि बुद्धिमान व्यक्ति को धन का नाश होने पर, मन के दुखी होने पर, अपमानित होने की बात को किसी से नहीं कहना चाहिए।

author-image
Bansal news
Chanakya Niti: सुख-दुःख के समय दूसरों से भूल के भी न करें ये बातें, जानिए चाणक्य ने क्यों कहा

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बताया है। चाणक्य ने धन, स्वास्थ्य, तरक्की, बिजनेस और मित्रता संबंधी कई चीजों से जुड़ी समस्याओं का हल बताया है।

Advertisment

आज भी पूरा विश्व उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करता है। आचार्य चाणक्य एक महान दार्शनिक, पुजारी और मौर्य साम्राज्य के राजनितिक मार्गदर्शक थे। उनके द्वारा बताई नीतियों पर अमल करने से जीवन खुशहाल बनता है। आचार्य चाणक्य का कहना है कि ज्यादा खुशी में, ज्यादा दुख में फैसले और वादे नहीं करने चाहिए।

क्योंकि भावनाओं में बहकर कभी-कभी गलत फैसले हो जाते हैं। इसी तरह कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें दुख के समय कभी किसी को नहीं बताना चाहिए।

आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं जिनके के बारे में बात नहीं करना चाहिए-

Advertisment

भूल से भी दूसरों से न करें ये बातें

1. चाणक्य कहते हैं कि बुद्धिमान व्यक्ति को धन का नाश होने पर, मन के दुखी होने पर, घर के दोष के बारे में, किसी के द्वारा ठगे जाने पर और अपमानित होने की बात को किसी से नहीं कहना चाहिए।

2. चाणक्य का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों के मन की बात को मन में ही रखना चाहिए। इसके अलावा उनका कहना है कि धन का नुकसान होने पर, पत्नी के गलत व्यवहार पर, मन में किसी बात के लिए दुखी होने पर, किसी व्यक्ति से मुँह से गलत बात सुन लेने पर दूसरों के सामने नहीं बोलना चाहिए।

3. आचार्य चाणक्य का मानना है कि ये बातें आप लोगों के सामने जितना कहेंगे, वे आपका उतना ही मज़ाक उड़ाएंगे। हो सकता है जब तक आप उन्हें कुछ बता रहे हैं तब तो व्यक्ति आपको सहानुभूति दें।

Advertisment

लेकिन आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करेगा। कुछ बातें मनुष्य की निजी होती हैं वह अगर निजी रहे तो ही अच्छा है।

इसलिए व्यक्ति को कुछ बातों को गुप्त ही रखना चाहिए और किसी से शेयर नहीं करना चाहिए।

ज्ञान और दवा होती है सच्ची मित्र

ज्ञान: अब आपको बताते हैं कि कौन सी ऐसी चीज़ें हैं जो आपके आख़िरी समय तक भी आपका साथ नहीं छोड़तीं। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने घर से बाहर रहता है, उसके लिए ज्ञान से बढ़ कर बड़ा कोई मित्र नहीं है। जो शख्स अपनों से दूर रहता है उसके लिए ज्ञान ही अंतिम समय तक मदद करता है।

Advertisment

दवा: चाणक्य कहते हैं कि जिस व्यक्ति की सेहत खराब हो उसके लिए दवा ही सच्ची मित्र होती है। क्योंकि दवा ही बीमार व्यक्ति को ठीक कर सकती है।

ये भी पढ़ें:

UP BC Sakhi 2023 Last Day: बीसी सखी में अप्लाई करने के आज है अंतिम तारीख, इस लिंक से करें अप्लाई

CAG Recruitment 2023: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने प्रशासनिक सहायक के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Ganesh Chaturthi 2023: कब है गणेश चतुर्थी 18 या 19 सितंबर, यहां जानें सही तिथि, स्थापना मुहूर्त

Frame-Disney 100 Edition TV: सैमसंग ने इस खास मौके पर पेश की नई स्पेशल एडिशन टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

How to Link Aadhar: जानिए बिना किसी डॉक्यूमेंट के कैसे करें आधार को मोबाइल नंबर से लिंक

Chanakya Niti, Acharya Chanakya Quote, Chanakya Thought, चाणक्य नीति 

chanakya niti चाणक्य नीति Chanakya Thought Acharya Chanakya Quote
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें