Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को श्रेष्ठ विद्वानों में से एक माना जाता है. आचार्य चाणक्य को धर्म, राजनीति, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र आदि तमाम विषयों की जानकारी थी. चाणक्य ने अपनी नीतियों में काफी कुछ लिखा है.
उनके द्वारा बताई गई हर एक नीति मनुष्य को जीवन में लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करती हैं. यदि इन बातों पर गौर किया जाए, तो व्यक्ति कई तरह की परेशानियों से बचा रह सकता है. आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि अपने दूश्मनों से कैसे बदला लें। तो आइए जानते हैं:
दुश्मन के सामने खुश रहे
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दुश्मनों के सामने हमेशा खुश रहना चाहिए। उसेऐसा लग्न चाहिए सके एक्शन से आप पर कुछ फ़र्क़ नहीं हो रहा है. क्योंकि दुश्मन आपको तकलीफ भी दे रहा हैं और अगर आप उसके सामने दुखी होते हैं तो वह आपकी कमजोरियों पर हमेशा वार करेगा.
इसलिए दुश्मन के सामने खुश रहें. चाणक्य के अनुसार दुश्मन के लिए ये ऐसी सजा है जिसका कोई इलाज नहीं. आचार्य चाणक्य का कहना है कि खुशी एक ऐसी चीज है जिसे देख आपके दुश्मन को और जलन होती हैं.
आप खुद में ही खुश रहकर विरोधियों को ऐसा दर्द देंगे जो उनके सीधे कलेजे पर वार करेगा। ख़ुशी की ताकत से आप दुश्मन को ध्वस्त कर सकते हैं.
खुद पर हावी न होने दें
आचार्य चाणक्य के अनुसार विरोधी हमेशा आपको दुःख, तकलीफ में देखना चाहता है. लेकिन अगर आप उसके सामने हर परिस्थिति में खुश रहेंगे तो वह स्वयं ही लज्जित और दुखी हो जायेगा. आपको हँसता, मुस्कुराता देख खुद ही उसे तकलीफ होगी.
ये भी पढ़ें:
PM YASASVI Exam: इन सवालों का दीजिये जवाब और पाईये 75 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप
Career Tips: यूट्यूब पर कमाएं लाखों रुपये, जानें कैसे बना सकते हैं करियर
CG News: एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती मामला, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की अंतरिम याचिका को किया खारिज
Equal Day and Night 2023: आज के दिन बराबर होते हैं दिन और रात, जानें क्या है वजह
Chanakya Niti, Chanakya Thought, Acharya Chanakya Quote, चाणक्य नीति, आचार्य चाणक्य नीति