Advertisment

Chanakya Niti: मनुष्य अपने जीवन में इन 3 बातों की वजह से हमेशा कष्टों से घिरा रहता है

आचार्य चाणक्य को वेदों पुराणों का संपूर्ण ज्ञान था। इसी ज्ञान के आधार पर चाणक्य ने मनुष्‍य के जीवन से जुड़ी व्‍यावहाारिक बातें बताई हैं।

author-image
Bansal news
Chanakya Niti: मनुष्य अपने जीवन में इन 3 बातों की वजह से हमेशा कष्टों से घिरा रहता है

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को वेदों पुराणों का संपूर्ण ज्ञान था। इसी ज्ञान के आधार पर चाणक्य ने मनुष्‍य के जीवन से जुड़ी व्‍यावहाारिक बातें बताई हैं। उन्होंने कहा है कि अगर मनुष्य अपने जीवन में कुछ बातों का साथ देगा तो अपने जीवन में सदैव कष्टों और दुःखों से घिरा रहेगा।

Advertisment

तो आइए जानते हैं  कौन सी हैं ये 3 चीजें जिनसे दूर रहने की सलाह आचार्य चाणक्‍य ने दी हैं-

मूर्ख लोगों को उपदेश देना

आचार्य चाणक्‍य का मानना है कि मूर्ख लोगों को उपदेश देना यानी की दीवार पर सर मारना है। मूर्खों को उपदेश देने से कोई लाभ नहीं होता है क्योंकि करता वो वही है जो उसका मन करता है। यहां मूर्ख लोगों से तात्‍पर्य उनका ऐसे लोगों से हैं जो अपने आगे किसी की नहीं सुनना नहीं पसंद करते हैं। गलत हो या सही अपने ही बात पर अडिग रहते हैं।

आचार्य चाणकय का कहना है कि जो लोग किसी की बात नहीं सुनते हैं उन्‍हें किसी प्रकार का ज्ञान देना अपना समय व्‍यर्थ करने के समान हैं और जो लोग ऐसे मूर्खों के पीछे अपना समय नष्‍ट करते हैं वे सदैव कष्‍टों से घिरे रहते हैं।

Advertisment

धन नष्‍ट करना

चाणक्य के अनुसार ऐसे लोग जो हमेशा सिर्फ पैसों के बारे में सोचते हैं यानी कि उन्‍हें सिर्फ धन के नष्‍ट होने का डर सताता रहता है ऐसे लोग जरूरी कार्यों में भी खर्च करने से दूर भागते हैं।

ऐसे लोग हंमेशा कष्‍टों से घिरे रहते हैं, क्‍योंकि वे अपना धन अच्‍छे कार्यों में नहीं लगा पाते। ऐसे लोगों का धन उनके जाने के बाद और लोग प्रयोग करते हैं। इसलिए फालतू खर्च न करें। जरुरत के अनुसा धन खर्च करें।

दुखी व्‍यक्ति के साथ रहना

आचार्य चाणक्‍य ने बताया कि हमें ऐसे लोगों से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो सदैव अपनी परेशानियां गिनाते रहते हैं और सदैव नकारात्‍मक बातें करते हैं।

Advertisment

ऐसे लोगों के साथ रहने से कहीं न कहीं नकारात्‍मकता आपके ऊपर भी हावी होने लगती है और आप कुछ भी अच्‍छा सोच ही नहीं पाते हैं। इसलिए ऐसे लोग जो हमेशा दुखों के बारे में बात करते रहते हैं उनसे दूर रहने में ही समझदारी है।

ये भी पढ़ें:

Chandrayaan-3 Mission LIVE Updates: अंतरिक्ष यान आज चंद्रमा की कक्षा में करेगा प्रवेश, आप भी कर सकतें हैं लाइव ट्रैक

Weekly Lucky Date 2023: इस सप्ताह आपके लिए कौन सा दिन होगा शुभ, पढ़ें मेष से मीन तक की लकी डेट

Advertisment

UKPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती लिखित परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, नीचे दिए गए लिंक से करें डाउनलोड

Dharmendra-Jaya Talk: आज भी जया बच्चन को गुड्डी कहते हैं धर्मेंद्र, जानिए ये पुराना रोचक किस्सा

Today History: आज ही के दिन लगा था पहला इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिगनल, जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Chanakya Niti, Chanakya Thought, Chanakya Quote, Acharya Chanakya Niti

chanakya niti Chanakya Thought Chanakya Quote Acharya Chanakya Niti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें