Chanakya Neeti: चाणक्य एक भारतीय शिक्षक, अर्थशास्त्री और राजनीतिक सलाहकार थे। उन्हें कौटिल्य या विष्णु गुप्त के नाम से भी जाना जाता है। आचार्य चाणक्य में एक जन्मजात नेता के गुण थे।
उनके ज्ञान का स्तर उनकी उम्र के बच्चों से कहीं अधिक था। आज हम आपको चाणक्य के कुछ श्लोक बताएंगे जो आपके जीवन की सफलता में उपयोगी हो सकतें हैं।
मूर्खशिष्योपदेशेन दुष्टास्त्रीभरणेन च। दुःखितैः सम्प्रयोगेण पण्डितोऽप्यवसीदति॥
“मूर्ख शिष्य को पढ़ाने पर , दुष्ट स्त्री के साथ जीवन बिताने पर तथा दुःखियों- रोगियों के बीच में रहने पर विद्वान व्यक्ति भी दुःखी हो ही जाता है”
दुष्टा भार्या शठं मित्रं भृत्यश्चोत्तरदायकः। ससर्पे गृहे वासो मृत्युरेव न संशयः॥
दुष्ट पत्नी , शठ मित्र , उत्तर देने वाला सेवक तथा सांप वाले घर में रहना , ये मृत्यु के कारण हैं इसमें सन्देह नहीं करनी चाहिए ।
संबधित खबर:
Chanakya Neeti: चाणक्य की इन नीतियों में छिपा है जीवन का सार, आज ही अपनाएं
जानीयात्प्रेषणेभृत्यान् बान्धवान्व्यसनाऽऽगमे। मित्रं याऽऽपत्तिकालेषु भार्यां च विभवक्षये ॥
किसी महत्वपूर्ण कार्य पर भेज़ते समय सेवक की पहचान होती है । दुःख के समय में बन्धु-बान्धवों की, विपत्ति के समय मित्र की तथा धन नष्ट हो जाने पर पत्नी की परीक्षा होती है ।
आतुरे व्यसने प्राप्ते दुर्भिक्षे शत्रुसण्कटे। राजद्वारे श्मशाने च यात्तिष्ठति स बान्धवः ॥
जब कोई बीमार होने पर, असमय शत्रु से घिर जाने पर, राजकार्य में सहायक रूप में तथा मृत्यु पर श्मशान भूमि में ले जाने वाला व्यक्ति सच्चा मित्र और बन्धु है ।
यह भी पढ़ें
Sam Bahadur Movie Review: लीजेंड्री शख्स की कहानी में जोश कम आया नजर, जानें कैसा है फिल्म का रिव्यू
MP-CG Exit Polls: पोल में कौन-कितना सटीक, कर्नाटक चुनाव में इतने प्रतिशत रहा था एक्यूरेसी रेट
UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड मेडिकल चयन बोर्ड ने 1,455 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Travel Destinations of India: विदेशियों के भी फेवरेट हैं भारत के ये 4 शहर, रहना और घूमना भी है सस्ता