/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/एमपी-में-लगेगा-फायर-सेफ्टी-टैक्स-5.webp)
Champions Trophy Tour India : पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना तय है। मगर इसका शेड्यूल अबतक जारी नहीं हुआ है, क्योंकि भारत के मैचों के वेन्यू का निर्णय अबतक नहीं हो पाया है।
हालांकि ऐसा पहली बार है जब शेड्यूल जारी होने से पहले ट्रॉफी मेजबान देश पहुँची हो और टूर भी करेगी। इसके बाद टूर्नामेंट की ट्रॉफी भारत भी आएगी और 12 दिनों तक यही रहेगी।
ICC ने इस टूर का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें भारत के अलावा अन्य देशों का भी नाम है जहाँ ट्रॉफी जाएगी।
PoK नहीं जाएगी ट्रॉफी
बता दें, इससे पहले जब चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy Tour India ) 14 नवंबर को पाकिस्तान पहुँची थी तब पाक सरकार ने इसे 16 से 24 नवंबर के बीच PoK के क्षेत्रों में भी ले जाने का फैसला किया था।
इसकी जानकारी PCB ने ट्वीट करके दी थी। हालांकि बाद में BCCI के आपत्ति जताने के बाद ICC ने पाक टीम को ऐसा करने से मना कर दिया था और अब नया शेड्यूल जारी किया है।
इसके मुताबिक अब ट्रॉफी 12 दिनों के लिए भारत में ही आएगी। इसके साथ ही बाकि देशों में भी घूमने जाएगी। इसके इलावा इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के2 पर भी ले जाया जाएगा।
ICC ने चैम्पियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जो इस प्रकार है...
- 16 नवंबर - इस्लामाबाद, पाकिस्तान
- 17 नवंबर - तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
- 18 नवंबर - एबटाबाद, पाकिस्तान
- 19 नवंबर - मुर्री, पाकिस्तान
- 20 नवंबर - नथिया गली, पाकिस्तान
- 22 - 25 नवंबर - करांची, पाकिस्तान
ये भी पढ़ें: रोनाल्डो ने 39 साल की उम्र में बाइसाइकिल किक से किया स्कोर, पुर्तगाल को नेशंस लीग में पोलैंड पर दिलाई जीत!
- 26-28 नवंबर - अफगानिस्तान
- 10-13 दिसंबर - बांग्लादेश
- 15-22 दिसंबर - साउथ अफ्रीका
- 25 दिसंबर-5 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया
- 6-11 जनवरी - न्यूजीलैंड
- 12-14 जनवरी - इंग्लैंड
- 15-26 जनवरी - भारत
- 27 जनवरी - टूर्नामेंट शुरू - पाकिस्तान
ये भी पढ़ें: अपने प्रदेश में महंगाई और टैक्स से परेशान ग्वालियर नगर निगम: अब UP से खरीदेगा पेट्रोल-डीजल, 1 महीने में बचेंगे 11 लाख
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें