Advertisment

Champions Trophy: भारत-पाक मुकाबले समेत चैंपियंस ट्राॅफी के 15 मैचों का ड्राफ्ट PCB ने ICC को सौंपा, BCCI की सहमति बाकी

Champions Trophy 2025 Update: भारत- पाकिस्तान मुकाबले समेत 15 मैचों का ड्राफ्ट PCB ने ICC को सौंपा, दोनों ग्रुप ए में, BCCI की सहमति बाकी

author-image
BP Shrivastava
Champions Trophy: भारत-पाक मुकाबले समेत चैंपियंस ट्राॅफी के 15 मैचों का ड्राफ्ट PCB ने ICC को सौंपा, BCCI की सहमति बाकी

Champions Trophy 2025 Update: क्रिकेट फैंस के लिए आज अच्छी खबर आई है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के लिए बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी के 15 मैचों का ड्राफ्ट आईसीसी (ICC) को सौंप दिया है। इसके अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 1 मार्च को रखा गया है। हालांकि,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक इस पर सहमति नहीं दी है। ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव करेगा। आईसीसी के एक सीनियर मेम्बर ने बुधवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।

Advertisment

पाक 1996 के बाद करेगा ICC टूर्नामेंट की मेजबानी

1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025 Update) की मेजबानी करेगा। हालांकि, PCB ने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी एशिया कप के कुछ मैच पकिस्तान में हुए थे।

पीसीबी ने तय किया 15 मैचों का कार्यक्रम

रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Update) के लिए पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 15 मैचों का शेड्यूल ICC को भेजा है।

जिसमें भारत के सभी मैच सुरक्षा कारणों की वजह से लाहौर में रखे गए हैं।

भारत के सभी मुकाबले लाहौर में होंगे

ICC बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, पीसीबी ने 15 मैचों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 Update) का ड्राफ्ट भेजा है।

Advertisment

जिसके अनुसार लाहौर में 7, कराची में 3 और रावलपिंडी में 5 मैच होंगे।

शुरुआती मैच कराची में होंगे, जबकि सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे।

इसके अलावा फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।

भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे, अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो यह मैच भी लाहौर में ही होगा।

भारत-पाक ए ग्रुप में

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 Update) के ड्राफ्ट के मुताबिक भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है।

Advertisment

ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं।

हाल ही में आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी।

इसी दौरान आईसीसी की टीम ने आयोजन स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:Team India Players Return: स्पेशल फ्लाइट से लौट रहे चैंपियन, ग्रैंड वेलकम की तैयारी, कल सुबह PM से भेंट, शाम को रोड शो

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पकिस्तान को हराया

कुछ दिन पहले अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया है।

भारत ने पाक को 120 रन का टारगेट दिया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी।

टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने यह सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें