/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Team-India.webp)
India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेंगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले तीन वनडे मैच होंगे। इसी बीच टीम इंडिया को लेकर चार बड़े अपडेट सामने आए हैं। बीसीसीआई 12 जनवरी को टीम की घोषणा कर सकती है। वहीं मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है, लेकिन वे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जरूर शामिल होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह-सिराज को रेस्ट !
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/burah-Siraj.webp)
भारत के लिए इंग्लैंड वनडे सीरीज प्रैक्टिस मैच की तरह होगी। दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी, 9 फरवरी और 12 फरवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए। लिहाजा उन्हें रिकवरी के लिए समय चाहिए होगा। दूसरी ओर सिराज के वर्कलोड को कम करने के लिए ब्रेक दिया जा सकता है। जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी दमखम दिखा सकें।
सुंदर-अर्शदीप को मिल सकता है मौका
अभी अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर घरेलू मैचों में खेल रहे हैं। इन दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अर्शदीप हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में घातक बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए। उन्हें इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। अर्शदीप इंग्लैंड के खिलाफ भी ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।
यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में कर सकते हैं डेब्यू
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yashasvi-jaiswal.webp)
यशस्वी जयसवाल टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में खुद को काफी कुछ साबित कर चुके हैं। अब उनकी वनडे के लिए टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में रखे जा सकते हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में भी उन्हें मौका दिया जा सकता है।
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल सकती है। हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है, लेकिन वे उपकप्तान की भूमिका में मैदान में दिखाई दे सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
इन प्लेयर्स की भी दावेदारी
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, हर्षित राणा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lqrnas8M-Champions-Trophy.webp)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। इनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे, जबकि एक वेन्यू दुबई होगा। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी। यदि टीम इंडिया क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा। वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। दोनों सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा। दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे। यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर को क्यों आया गुस्सा: बोले- हमें क्रिकेट नहीं आता, हमारी बात मत सुनो…कोचिंग स्टाफ पर खड़े किए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
- 19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
- 20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
- 21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
- 22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
- 25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
- 26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
- 28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
- 1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
- 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
- 4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
- 5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
- 9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
- 10 मार्च- रिजर्व डे
ये भी पढ़ें: रोहित- कोहली पर गौतम की दो टूक: संन्यास का मूड नहीं, रणजी खेलना चाहते नहीं… फिर कैसे टीम में एंट्री चाहते हैं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें