Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में होना है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक प्रपोजल दिया है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन टीम इंडिया के अभी पाकिस्तान जाने पर पिक्चर साफ नहीं हुई है। BCCI ने कहा है कि जब तक भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं मिल जाती, तब तक टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर कुछ नहीं कह सकती है।
पीसीबी ने रखा प्रपोजल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि टीम इंडिया अपना हर मैच खेलकर भारत लौट सकती है। इस प्रपोजल (Champions Trophy 2025) में कहा गया है कि अगर इंडिया टीम सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती और वह हर मैच के बाद अपने देश लौट सकती है, इसके लिए बोर्ड उनकी मदद करेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। PCB ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का पॉसिबल शेडयूल रिलीज किया था। इसमें 19 फरवरी 2025 से लेकर 9 मार्च तक की तारीख रखी गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन तीन जगहों पर किया जाएगा।
इस ड्राफ्ट के मुताबिक भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान हैं।
ये है इंडिया के मैच का शेड्यूल
इस शेड्यूल के मुताबिक, भारत के तीन मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।
पाकिस्तान नहीं जाना चाहता भारत!
बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरान नहीं किया है। दरअसल, साल 2008 में मुंबई पर आतंकी हमला किया गया था, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें…मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन: IAS संजीव हंस गिरफ्तार, रेप केस में भी फंस चुके हैं आईएएस