Advertisment

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलेगा भारत, ICC ने चुना न्यूट्रल वेन्यू

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैचों की मेजबानी UAE करेगा। टीम इंडिया सभी मैच ICC के चुने न्यूट्रल वेन्यू दुबई में खेलेगी। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचेगा तो वो भी दुबई में होंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Champions Trophy 2025 India vs Pakistan India Match Dubai icc Venue

Champions Trophy 2025: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के मैचों की मेजबानी के लिए दुबई को न्यूट्रल वेन्यू चुना है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक शनिवार रात PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी और UAE के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक के बीच हुई मीटिंग के बाद दुबई को न्यूट्रल वेन्यू चुना गया है।

Advertisment

2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेंगे भारत-पाकिस्तान

गुरुवार 19 दिसंबर को ICC की बैठक में ये फैसला लिया गया कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के बजाय किसी न्यूट्रल स्थान पर खेलेगा। इसके अलावा 2027 तक भारत में होने वाले सभी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम भारत नहीं आएगी और उनके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। यदि टीम इंडिया नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में आयोजित होंगे। आपको बता दें कि भारत में 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होगा।

[caption id="attachment_722063" align="alignnone" width="536"]India vs Pakistan रोहित शर्मा और बाबर आजम[/caption]

ICC ने अभी तक जारी नहीं किया शेड्यूल

15 में से 5 मैच UAE में होंगे। 8 टीमों के बीच 15 मैचों का ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा। हालांकि ICC ने अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। भारत अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच UAE में खेलेगा। अगर भारत क्वालीफाई करता है तो यहां एक सेमीफाइनल और फाइनल भी होगा, जबकि बाकी 10 मैच पाकिस्तान में हो सकते हैं। PCB ने मीटिंग में 4-5 मांगें रखीं, लेकिन ICC ने ज्यादातर मांगें मानने से इनकार कर दिया।

Advertisment

पिछले साल भारत आई थी पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी। इस दौरान 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ। भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक बनाए। जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी इंडिया

टीम इंडिया ने 2008 में पाकिस्तान का आखिरी दौरा किया था। उस समय 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे। 2013 में पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आया था। पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था, जिसमें 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले गए थे। वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें: Khel Ratna Award: हरमनप्रीत को खेल रत्न अवॉर्ड, 30 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, पैरा एथलीट्स भी नवाजे जाएंगे

Advertisment

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करती टीम इंडिया

भारत ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी। तब से दोनों टीमें केवल ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आई हैं। 2013 के बाद से दोनों ने 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले हैं। 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका टीम पर एक आतंकी हमला हुआ था। सुरक्षा कारणों से भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। 

BCCI ICC india vs pakistan Champions Trophy Champions Trophy 2025 Champions Trophy India-Pakistan Champions Trophy Venue Champions Trophy 2025 India Match Dubai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें