Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक ICC 11 नवंबर को शेड्यूल जारी कर सकती है, लेकिन उससे पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान होस्ट कर रहा है, लेकिन भारत अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता। BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लेटर लिखा है और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने की इच्छा जताई है।
19 फरवरी से 9 मार्च तक हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी
BCCI से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि उन्होंने PCB को लेटर लिखकर दुबई में भारत के मैच कराने की बात कही है। ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। कराची, लाहौर और रावलपिंडी में मुकाबले हो सकते हैं।
पिछले साल वर्ल्ड कप खेलने भारत आया था पाकिस्तान
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में हुआ था। इसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं गया भारत
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती थी। 2 मुकाबल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से भारत पाकिस्तान नहीं गया। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं होतीं। भारत-पाकिस्तान सिर्फ ICC और ACC टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CJI की विदाई: जस्टिस चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे, भावुक हुए, बोले- मैंने कभी किसी को ठेस पहुंचाई हो तो माफ करें
2012-13 में आखिरी बार भारत आया था पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने 2012-13 में आखिरी बार भारत का दौरा किया था। 3 वनडे और 2 टी20 की सीरीज खेली गई थी। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी और टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
ये खबर भी पढ़ें: मोबाइल से डाउनलोड कर सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड: घर बैठे ऑनलाइन मिलेगी सुविधा, जानें पूरी प्रोसेस
पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर हुआ था हमला
3 मार्च 2009 को पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर हमला हुआ था। लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंका की टीम की बस पर 12 आतंकियों ने गोलियां चलाई थीं। क्रिकेटर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन खेलने के लिए स्टेडियम जा रहे थे। इस हमले में श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे। पुलिस के 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हुई थी।