Advertisment

Ind Vs Pak चैंपियंस ट्रॉफी मैच: भारत 6 विकेट से जीता, पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर, विराट की सेंचुरी

Ind Vs Pak Champions Trophy : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतक जमाया। टूर्नामेंट में भारत की यह दूसरी जीत है।

author-image
BP Shrivastava
Ind Vs Pak Champions Trophy

हाइलाइट्स

  • चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराया
  • विराट कोहली ने जमाई नाबाद सेंचुरी
  • पाक के खिलाफ जीत का पूरे देश में जश्न
Advertisment

Ind Vs Pak Champions Trophy :  भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद शतक जमाया। टूर्नामेंट में भारत की यह दूसरी जीत है। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। इस मैच में विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए।

भारत ने 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीता मैच

पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का टारगेट दिया था, जिसे इंडिया ने 45 गेंदें शेष रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 49.4 ओवर में 241 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान 244 रन बनाए।

कोहली का नाबाद शतक, कुलदीप ने झटके 3 विकेट

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। कुलदीप यादव को 3 और हार्दिक पंड्या को 2 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी को 2 सफलताएं हासिल की। अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

https://twitter.com/BCCI/status/1893696687031353392

विराट के नाम बने ये रिकॉर्ड

publive-image

विराट वनडे में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली पारी में 15वां रन बनाते ही वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। जिनके नाम 27,483 रन हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1893698802663497947

विराट कोहली की 82वीं सेंचुरी

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 51वीं सेंचुरी लगाई है। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में विराट पहले ही सबसे आगे हैं। उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 82वीं सेंचुरी है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 111 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए।

भारत की जीत के 2 हीरो

विराट कोहली : नाबाद सेंचुरी

कोहली ने 111 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। वे ओपनर रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान में उतरे और भारतीय पारी को अंत तक बांधे रखा। विराट ने अबरार अहमद के ओवर्स को संयम से निकाला, फिर तेजी से रन बनाए। कोहली ने अपने 100 रन की पारी में 7 बाउंड्री लगाईं।

Advertisment

कुलदीप यादव : 3 विकेट झटके

publive-image

कुलदीप ने डेथ ओवर्स में पाक बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका। कुलदीप ने 3 विकेट झटके। उन्होंने डेथ ओवर्स में सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को पेवेलियन भेजा। इससे पाकिस्तान की टीम डेथ ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना सकी।

पाकिस्तान की हार की 2 वजह

धीमी बैटिंग: पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने मिडिल ओवर्स में बेहद धीमे बैटिंग की। कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 144 गेंद पर 104 रन की पार्टनरशिप की। टीम 11 से 40 ओवर के बीच 180 गेंद पर 131 रन ही बना सकी।

स्पिनर्स की कमी खली: पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में एक ही फुल टाइम स्पिनर अबरार अहमद को मौका दिया। जिन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। बाकी स्पिनर्स उनका साथ नहीं दे सके। टीम स्क्वॉड में लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।

Advertisment

publive-image

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और पाकिस्तान 6 बार भिड़ चुके हैं। अब दोनों 3-3 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इस मैच से पहले तक 5 मैचों में पाकिस्तान 3 और भारत 2 में विजयी रहा था।

भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से

चैंपियंस ट्रॉफी के पूल ए में अब भारत को अपना अंतिम लीग मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना है। यह मैच 2 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। भारत अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश से जीत के साथ पॉइंट टेबल में टाॅप पर है। उसके 4 अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड एक जीत से 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Live Streaming: कहां देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच, ये है लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग डिटेल्स

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की वजह से हैट्रिक से चूके अक्षर, हाथ जोड़कर कप्तान ने कहा- ‘माफ करना बापू..’

Champions Trophy 2025, ROHIT SHARMA

Champions Trophy 2025, IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए, जिसमें तोहिद हृदय ने 100 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर अपना 200वां वनडे विकेट लिया। इसके बाद, भारतीय बल्लेबाजों ने शुभमन गिल के नाबाद 101 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 231 रन बनाए और मैच जीत लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

virat kohli IND vs PAK ind vs pak live ICC Champions Trophy Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan Result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें