Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, वरुण बने हीरो, सेमीफाइनल में कंगारुओं से मुकाबला

Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया था, लेकिन कीवी टीम 23 गेंदें शेष रहते 205 रन पर ऑलऑउट हो गई।

author-image
BP Shrivastava
Champions Trophy 2025

हाइलाइट्स

  • भारत ने लीग मुकाबले के तीनों मैच जीते
  • भारत ने न्यूजीलैंड को  44 रन से हराया
  • श्रेयस अय्यर ने 78 रन बनाए, वरुण ने झटके 5 विकेट
Advertisment

Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने रविवार, 2 मार्च को न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया था, लेकिन कीवी टीम 23 गेंदें शेष रहते 205 रन पर ऑलऑउट हो गई। भारत की जीत के हीरो वरूण चक्रवर्ती बने। जिन्होंने 5 विकेट झटके। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को होगा।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया। बाद में
न्यूजीलैंड टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। वहीं कीवी टीम के लिए केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए।

Advertisment

publive-image

फिलिप्स ने लपका कोहली का शानदार कैच

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। यह विराट कोहली के करियर का 300वां वनडे मैच था, जिसमें वे शानदार टच में दिख रहे थे, मगर ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा कैच लपका कि मैदान में हर कोई हैरान रह गया। विराट ने 11 रन बनाए। इसके बाद संकट की स्थिति से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को संभाला, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप की। अय्यर ने 79 रन बनाए, वहीं अक्षर पटेल ने 42 रन का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने भी शानदार 45 रन की पारी खेली और भारत को 249 के स्कोर तक पहुंचाया।

[caption id="attachment_769405" align="alignnone" width="1016"]publive-image कीविज बल्लेबाज विल यंग को वरुण ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती और विराट कोहली सेलिब्रेट करते हुए।[/caption]

वरुण ने कीवियों को किया परेशान, 5 विकेट झटके

भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती का रहा। पहले दुबई की स्लो पिच पर श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। वरुण ने कीवियों को सबसे ज्यादा परेशान किया। ये वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच था, जिसमें उन्होंने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वरुण चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में 5-विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: IND vs NZ मैच में Virat Kohli हुए आउट, पत्नी अनुष्का ने पकड़ लिया माथा

भारत ने तीनों लीग मुकाबले जीते

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में अपने तीनों मैच जीतकर टॉप किया है। टीम इंडिया ने इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराया था। वहीं अब न्यूजीलैंड को भी 44 रनों से शिकस्त दी है। यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मौका है जब दुबई क्रिकेट ग्राउंड में पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है।

Asia Kabaddi Championship 2025: कोरबा की बेटी संजू देवी करेगी एशिया कबड्डी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्‍व

Advertisment

Sanju Devi Selection Asia Kabaddi Championship

छत्तीसगढ़ की युवा कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने इतिहास रच दिया है। वे राज्य की पहली महिला कबड्डी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्हें एशिया कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। यह प्रतियोगिता ईरान में आयोजित की जाएगी, जहां संजू देवी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। संजू देवी कोरबा जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने कबड्डी करियर की शुरुआत बिलासपुर के बहतराई खेल प्रशिक्षण केंद्र से की। यहां उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण लिया और अपने खेल को निखारा। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Champions Trophy 2025 India beats New Zealand Champions Trophy 2025 India vs Zealand Match Result Champions Trophy 2025 India vs Zealand Result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें