Advertisment

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की वजह से हैट्रिक से चूके अक्षर, हाथ जोड़कर कप्तान ने कहा- 'माफ करना बापू..'

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की। भारत ने बांग्लादेश के पहले ही 10 ओवर में 5 विकेट गिरा कर कमर तोड़ दी थी।

author-image
Shashank Kumar
Champions Trophy 2025, ROHIT SHARMA

Champions Trophy 2025, IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए, जिसमें तोहिद हृदय ने 100 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर अपना 200वां वनडे विकेट लिया। इसके बाद, भारतीय बल्लेबाजों ने शुभमन गिल के नाबाद 101 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 231 रन बनाए और मैच जीत लिया।

रोहित शर्मा ने मांंगी माफी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। लेकिन, इसी बीच एक मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद रोहित शर्मा अक्षर पटेल से माफी मांगते नजर आए।

बता दें, भारत ने बांग्लादेश के पहले ही 10 ओवर में 5 विकेट गिरा कर कमर तोड़ दी थी। ये 6 विकेट भी हो सकते थे, अगर कप्तान रोहित शर्मा ने कैच ड्रॉप ना किया होता। इसकी वजह से अक्षर पटेल की हैट्रिक भी नहीं हुई।

Advertisment

लगातार गिरे विकेट

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार आगाज किया है। दुबई में खेले जा रहे ग्रुप ए के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन बल्लेबाजी का फैसला उन ही पर भारी पड़ गया। पहले ही ओवर में झटका लगने के बाद उसकी पारी में लगातार विकेट गिरते नज़र आए।

इसी बीच भारत की शानदार गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने एक चूक कर दी। जो अक्षर पटेल के लिए काफी घातक सिद्ध हुआ। रोहित शर्मा ने ऐसे समय में कैच छोड़ा जब अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पर थे।

हैट्रिक से चूके बापू

बांग्लादेश की पारी का नौवां ओवर अक्षर पटेल द्वारा डाला गया। ओवर के दूसरी ही गेंद पर तंजीद हसन को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने मुशफिकुर रहीम को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।

Advertisment

अक्षर ने ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। जिस पर जाकिर अली आगे बढ़कर खेलने गए, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में जा पहुंची।

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1892520062810267739

हालांकि, रोहित बेहद आसान सा कैच पकड़ने में असफल रहे। जिससे अक्षर हैट्रिक से चूक गए। रोहित ने अपनी गलती पर निराशा जताते हुए जमीन पर हाथ पटकने लगे और अक्षर से माफी मांगते भी नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/ShivamGupta1043/status/1892536722958733792

ये भी पढ़ें:  Rohit Sharma ने खत्म किया रनों का सूखा: चौके-छक्कों के साथ बनाया शानदार शतक, इतने दिनों बाद चला हिटमैन का बल्ला

Advertisment

मैच का हाल

रोहित शर्मा के कैच छोड़ने के बाद बांग्लादेश की पारी संभल गई। पांचवां विकेट 35 रन पर गिरा था, लेकिन उसके बाद से जकर अली और तौहीद हृदय ने छठवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। उस समय तक तौहीद हृदय 79 गेंद पर 2 चौके के साथ 46 रन बनाकर खेल रहे थे, तो जकर अली 80 गेंद पर 2 चौके के साथ 43 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए ये 4 खिलाड़ी, टीम की बढ़ी चिंता, स्क्वाड में करना पड़ेगा बदलाव

Rohit Sharma Akshar Patel Ind vs Ban Champions Trophy 2025 Rohit drops easy catch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें