Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मेजबानी: दुबई में ICC की मीटिंग बिना किसी फैसले के पोस्टपोन, कल फिर होगी बैठक, सरकार ने क्या कहा

champions trophy 2025 ICC Meeting postpone: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मेजबानी को लेकर दुबई में ICC हुई मीटिंग बिना किसी फैसले के पोस्टपोन हो गई, 30 नवंबर को फिर होगी बैठक

author-image
BP Shrivastava
champions trophy 2025 ICC Meeting postpone

Champions Trophy 2025 ICC Meeting Postpone: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर आईसीसी (ICC) की महत्वपूर्ण दुबई में शुक्रवार को बिना किसी फैसले के पोस्टपोन हो गई। यह बैठक 30 नवंबर को फिर होगी।

Advertisment

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिलने के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वहां जाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पर होगा। यानी किसी न्यूटल वेन्यू पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

अगली मीटिंग को लेकर यह भी खबर

publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स यह भी बता रही हैं कि आईसीसी की मीटिंग कल (30 नवंबर) होगी या फिर बाद में किसी तारीख को, इसकी किसी मेम्बर ने पुष्टी नहीं की है। सभी मीटिंग जल्द होने की बात कह रहे हैं। अगली मीटिंग में ये तय किया जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी को 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जाएगा या फिर उसे दूसरे देश में शिफ्ट किया जाएगा। मीटिंग में ICC के 12 फुल मेम्बर्स, तीन एसोसिएट मेम्बर्स और ICC अध्यक्ष शामिल हुए। यानी मतदान के लिए कुल 16 सदस्य उपस्थित थे।

पीसीबी चीफ जिद पर अड़े

पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चीफ मोहसिन नकवी ने 'हाइब्रिड मॉडल' को मानने से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को हुई मीटिंग के दौरान भी नकवी अपनी जिद पर अड़े रहे। हालांकि, आईसीसी इसे लेकर समाधान निकालने की कोशिश में है।

Advertisment

हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन से पाक ने किया मना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पहले भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। भारत ने ऐसा करने से मना कर दिया था, इसके बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन से मना कर दिया।

... तो फिर छिन सकती है मेजबानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रख सकता है, अगर PCB ने इसे नहीं माना तो उससे मेजबानी छिन सकती है। भारत पर पाकिस्तान जाकर खेलने का दबाव बनाने के चांस कम ही हैं। 2008 में मुंबई हमले के बाद से ही भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है।

विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम को सरकार से पाकिस्तान नहीं जाने के आदेश मिले हैं। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, BCCI ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना किया है। भारतीय टीम किसी भी हालत में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अगर ICC भारत के बिना टूर्नामेंट कराना चाहता है तो टीम इंडिया उसके लिए भी तैयार है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP भोपाल में सीनियर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट कैंसिल; गलत दिशा में बना दिया हॉकी ​स्टेडियम, बिना मैच के वापस लौटी टीमें

... तो भारत करेगा मेजबानी

भारत सरकार ने BCCI से यह तक कह दिया है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी करवाने से इनकार किया तो भारत इसकी मेजबानी करेगा। यदि ICC ने भारत को मेजबानी सौंपी तो सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। इतना ही नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत आने वाली टीमों के प्लेयर्स को वीजा मिलने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, सरकार ने कहा- PCB नहीं तो भारत करेगा मेजबानी

Advertisment
Champions Trophy 2025 champions trophy 2025 ICC Meeting postpone champions trophy 2025 Schedule champions trophy 2025 Date and Time champions trophy 2025 India Squad champions trophy 2025 BCCI vs PCB champions trophy 2025 Host ICC Meeting champions trophy 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें