Advertisment

Bihar Snake Bites: बिहार में हैरतअंगेज घटना, एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की मौत, डॉक्टर भी अचंभित

Bihar Snake Bites: घटना के तुरंत बाद, परिजन बिना देर किए गोविंद को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां गोविंद को प्रारंभिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

author-image
anurag dubey
Bihar Snake Bites: बिहार में हैरतअंगेज घटना, एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की मौत, डॉक्टर भी अचंभित

हाइलाइट्स

  • खेलते-खेलते मासूम ने किया कोबरा का शिकार
  • तत्काल अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में गोविंद
  • सोशल मीडिया पर चर्चा और लापरवाही पर सवाल
Advertisment

Bihar-Snake Bites: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाली और अनोखी घटना सामने आई है। यहां मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बांकटवा गांव में एक साल के मासूम बच्चे ने एक जहरीले कोबरा सांप को अपने दांतों से काटकर मार डाला। इस घटना ने स्थानीय निवासियों और चिकित्सकों को भी अचंभित कर दिया है, और यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।.

— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 27, 2025


खेलते-खेलते मासूम ने किया कोबरा का शिकार

 जानकारी के अनुसार, एक साल का बच्चा गोविंद कुमार अपने घर में खेल रहा था। इसी दौरान उसका ध्यान एक कोबरा सांप पर पड़ा। मासूम गोविंद ने नन्हें हाथों से सांप को पकड़ लिया और उसे दांतों से काटना शुरू कर दिया। बच्चे की दादी ने जब यह अविश्वसनीय नजारा देखा तो वह दंग रह गईं। जब दादी मासूम गोविंद को बचाने दौड़ीं, तब तक गोविंद सांप को चबा चुका था और सांप की मौत हो चुकी थी। हालांकि, इस दौरान बच्चा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: UPPSC RO ARO Exam 2025: कान की बाली और चेन उतरवाई, कलावा काटा, पानी की बोतल तक रखवाई, पहली बार AI से निगरानी

तत्काल अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में गोविंद 

घटना के तुरंत बाद, परिजन बिना देर किए गोविंद को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां गोविंद को प्रारंभिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. दुर्वाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे को विशेष निगरानी में रखा गया है और डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। डॉ. मिश्रा ने कहा, "अभी बच्चे की हालत स्थिर है। अगर जहर के कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत एंटी-वेनम उपचार शुरू किया जाएगा।"

Advertisment

सोशल मीडिया पर चर्चा और लापरवाही पर सवाल

 यह घटना अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग एक ओर बच्चे की इस साहसिक और अविश्वसनीय हरकत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे एक गंभीर लापरवाही के रूप में भी देखा जा रहा है कि एक जहरीला सांप घर के अंदर कैसे पहुंचा। डॉक्टरों का कहना है कि मासूम गोविंद की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। परिजन और गांववाले उसके जल्द पूरी तरह से ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि यह घरों में सांपों की मौजूदगी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी एक महत्वपूर्ण सबक देती है।

Poorvaanchal Vidyut Vitaran Nigam: ऊर्जा मंत्री के एक्शन के बाद, SE बस्ती का निलंबन, गलत भाषा ने दिया दिक्कत


Purvanchal Electricity Corporation Suspension:  पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता (SE) प्रशांत सिंह को अमर्यादित भाषा के प्रयोग के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो पर संज्ञान लेने के बाद हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Snake bite baby in Bihar Bihar snake bite news snake died after baby bites her बच्चे ने सांप को काटा चंपारण में बच्चे ने सांप को दांत से काटा बिहार में सांप काटने की घटना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें