Advertisment

Champai Soren In BJP: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने थामा बीजेपी का दामन, कृषि मंत्री शिवराज बोले- टाइगर अभी जिंदा है

Champai Soren In BJP: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सदस्यता दिलाई।

author-image
Rahul Garhwal
Champai Soren In BJP Shivraj gave BJP membership to Champai Soren Champai Soren joins BJP

Champai Soren In BJP: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए। रांची के शहीद मैदान में हुए कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज और सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने उन्हें BJP की सदस्यता दिलाई।

Advertisment

चंपाई सोरेन बोले- कभी नहीं सोचा था मेरी जासूसी होगी

बीजेपी में शामिल (Champai Soren In BJP) होने के बाद चंपाई सोरेन ने कहा कि मैं दिल का साफ हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था मेरी जासूसी होगी। जिसने झारखंड के लिए लड़ाई लड़ी उसके पीछे जासूस लगाया। उस दिन के बाद हमने फैसला लिया कि दल में जाएंगे, जनता की सेवा करेंगे।

चंपाई सोरेन ने 28 अगस्त को दिया था इस्तीफा

चंपाई सोरेन ने 28 अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि हमने जो भी फैसला लिया है, झारखंड के हित में लिया है। हम संघर्ष करने वाले व्यक्ति हैं, पीछे नहीं हटेंगे। पार्टी हमें जो भी दायित्व देगी, उसी हिसाब से हम काम करेंगे। झारखंड में विकास के साथ-साथ आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए हम कदम उठाएंगे।

कृषि मंत्री शिवराज बोले- टाइगर अभी जिंदा है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंपाई सोरेन के आने से भाजपा मजबूत होगी। टाइगर अभी जिंदा है। उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि JMM अब पति-पत्नी और दलालों की पार्टी रह गई है।

Advertisment

रामदास सोरेन ने ली मंत्री पद की शपथ

चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने के एक दिन के अंदर ही झारखंड कैबिनेट में दूसरे मंत्री को जगह दे दी गई। रामदास सोरेन चंपाई सोरेन की जगह मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं।

सीएम बनने के बाद से अपमान सह रहे थे चंपाई

सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन का कहना था कि सीएम बनने के बाद जिस तरह से उन्हें अपमानित किया जा रहा था, उसे बयां नहीं किया जा सकता।

जीतनराम मांझी ने बताया था- BJP में आएंगे चंपाई

https://twitter.com/jitanrmanjhi/status/1825192203825656128

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने X पर एक पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की थी कि चंपई सोरेन NDA का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जीतनराम मांझी ने चंपई सोरेन को टैग करते हुए लिखा था कि ‘चंपाई दा आप टाइगर थे, टाइगर हैं और टाइगर रहेंगे। NDA परिवार में आपका स्वागत है। जोहार टाइगर।

Advertisment

चंपाई सोरेन ने X पर लिखी थी लंबी पोस्ट

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने X पर एक लंबी पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने काफी आत्म-चिंतन के बाद अपने भविष्य के लिए 3 संभावित विकल्पों के बारे में बात की थी। चंपाई सोरेन ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंची और उन्हें पार्टी के अंदर अपनी भूमिका को लेकर कड़वा अनुभव मिला, जिसने उन्हें वैकल्पिक रास्ता तलाशने के लिए मजबूर किया।

ये खबर भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक में शूटर अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, रिकॉर्ड बनाया, मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज मेडल

रद्द किए गए थे सरकारी कार्यक्रम

चंपाई सोरेन ने आरोप लगाया था कि जुलाई के पहले हफ्ते में उनके सभी सरकारी कार्यक्रम उनकी जानकारी के बिना पार्टी नेतृत्व ने अचानक रद्द कर दिए थे। जब वे मुख्यमंत्री के पद पर थे। चंपाई सोरेन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब मैंने कार्यक्रम रद्द करने के कारणों के बारे में पूछा तो मुझे बताया गया कि 3 जुलाई को पार्टी विधायकों की बैठक है और मैं तब तक किसी भी सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता।

Advertisment
Champai Soren चंपाई सोरेन Champai Soren In BJP Champai Soren joins BJP former Jharkhand CM Champai Soren Agriculture Minister Shivraj gave BJP membership to Champai Soren चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कृषि मंत्री शिवराज ने चंपाई सोरेन को दिलाई बीजेपी सदस्यता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें