Advertisment

Chamkila Teaser Out: पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ बनेगे सिंगर अमर सिंह चमकीला, सामने आया फिल्म का टीजर

अब आप फिल्म के साथ देखेगें। जी हां हाल ही में  'अमर सिंह चमकीला' फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें सिंगर के किरदार में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे।

author-image
Bansal News
Chamkila Teaser Out: पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ बनेगे सिंगर अमर सिंह चमकीला, सामने आया फिल्म का टीजर

Chamkila Teaser Out: इन दिनों कई फिल्मों को लेकर घोषणाएं आम हो गई है वहीं पर इंडियन सिंगर और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के म्यूजिशियन अमर सिंह चमकीला को अब आप फिल्म के साथ देखेगें। जी हां हाल ही में  'अमर सिंह चमकीला' फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें सिंगर के किरदार में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे।

Advertisment

जानिए कैसा है टीजर

यहां पर अपकमिंग फिल्म अमर सिंह चमकीला का टीजर जारी हुआ है जिसमें इम्तियाज अली और एआर रहमान की फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके टीजर में दिलजीत को सिंगर चमकीला के किरदार में देखा जा सकता है।

जानिए सिंगर चमकीला के बारे में

यहां पर फेमस पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बात की जाए तो, वे पंजाब के अब तक के सबसे अच्छे लाइव स्टेज परफॉर्मर्स में से एक माने जाते है जिनके गाने गांवों ही नहीं शहरों में भी सुने जाते रहे है। उन्होंने एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर, उम्र बढ़ने, शराब पीने, नशीली दवाओं के उपयोग और पंजाबी पुरुषों के गर्म मिजाज के बारे में गाने लिखे। उनका नाम विवादों से भी खूब जुड़ा। एक्ट्रेस के गाने को लेकर बात करें तो, सबसे फेमस हिट में 'पहले ललकारे नाल' और भक्ति गीत 'बाबा तेरा ननकाना' और 'तलवार मैं कलगीधर दी' गाने गाए है।

Advertisment

हत्या का शिकार हुए थे सिंगर

यहां पर आपको बताते चले कि, पॉपुलर चल रहे सिंगर चमकीला का किरदार हत्या के बाद थम गया था, जहां पर 8 मार्च 1988 का दिन कभी नहीं भूल सकते। 27 साल के अमर अपनी वाइफ अमरजोत के साथ मेहसमपुर, पंजाब में परफॉर्मेंस के लिए आ रहे थे। लगभग 2 बजे अपनी गाड़ी से रवाना हुए थे, लेकिन कार से बाहर निकलते ही दोनों को गोलियों से भून दिया गया था। बाइक सवार एक गिरोह ने कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में अन्य लोग भी घायल हुए थे। इस केस में कभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और मामला भी कभी सॉल्व नहीं हुआ।

Amar Singh parineeti chopra Actor Diljit Dosanjh Chamkila Teaser
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें