Advertisment

MP Election Result 2023: ग्वालियर-चंबल की चुनौती, कांग्रेस फिर बनेगी चंबल की चैंपियन ?

ये है मध्यप्रदेश की सत्ता की चाबी कहा जाने वाला ग्वालियर-चंबल इलाका। जो इस चुनाव में फिर बगावत और हॉट सीटों का गढ़ बना हुआ है।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election Result 2023: ग्वालियर-चंबल की चुनौती, कांग्रेस फिर बनेगी चंबल की चैंपियन ?

ग्वालियर। 8 जिले 34 विधानसभा चंबल की धार और बगावत का बिगुल। कभी डाकुओं के आतंक से भी थी पहचान। ये है मध्यप्रदेश की सत्ता की चाबी कहा जाने वाला ग्वालियर-चंबल इलाका। जो इस चुनाव में फिर बगावत और हॉट सीटों का गढ़ बना हुआ है।

Advertisment

इस बार 70% हुई वोटिंग

इस बार ग्वालियर-चंबल की 34 सीटों पर करीब 70% वोटिंग हुई है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से चुनावी मैदान में उतारा है। यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी गृहनगर है।

ग्वालियर-चंबल से आते हैं दिग्गज नेता

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ग्वालियर-चंबल से ही आते हैं। इस बार के चुनाव में इस इलाके से बीजेपी से कई मंत्री तो कांग्रेस से पूर्व मंत्री चुनावी मैदान में है।

इस क्षेत्र में इस बार 12 बागियों की चुनौती से कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही परेशान हैं। क्षेत्र की 34 सीटों में से 7 सीटें ST के लिए आरक्षित हैं।

Advertisment

2018 चुनाव में कांग्रेस मिली थी सफलता

2018 चुनाव में बीजेपी को ग्वालियर-चबंल से निराशा हाथ लगी थी। पिछले चुनाव में 26 सीटों पर कांग्रेस, तो वहीं 7 पर बीजेपी को जीत मिली थी।

2020 में हुआ था सियासी उलटफेर

लेकिन प्रदेश में 2020 में हुए सियासी उलटफेर के चलते यहां पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को 17, बीजेपी की 16 सीटें मिली थी। इस बार सिंधिया, तोमर और शिवराज ने पसीना ग्वालियर-चबंल में जमकर पसीना बहाया है।

इसी क्षेत्र में चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी। मोदी-शाह ने भी ग्वालियर-चंबल क्षेत्र पर स्पेशल फोकस किया है।

Advertisment

कांग्रेस से राहुल-प्रियंका ने किए दौरे

वहीं कांग्रेस के लिए राहुल-प्रियंका ने क्षेत्र दौरे हैं। साथ ही कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी से भी मोर्चा संभाला है।

क्षेत्र के ये हैं बड़े मुद्दे

ग्वालियर चंबल में विकास, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य बड़े मुद्दे रहे हैं। इस बार कांग्रेस को जहां 2018 के नतीजों की उम्मीद है। वहीं बीजेपी दिग्गजों के दम के सहारे जीत के ट्रैक पर लौटने को बेकरार है।

बीजेपी-कांग्रेस के अपने-अपने दावे

विधायक के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होती है। पिछली बार हमारे विधायक बहुत ज्यादा थे। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हो सकता है इस बार सीटों में कुछ कमी आए। लेकिन बहुत बड़ी कमी की कोई आंशका नहीं है। बीजेपी से कांग्रेस को काफी बढ़त मिलेगी। -राजेंद्र सिंह वरिष्ठ नेता कांग्रेस

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी को अच्छे से अच्छा परिमाण ग्वालियर-चबंल इलाके में मिलेगा। वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी

चंबल की चुनौती

सूबे के दूसरे इलाकों से अलग ग्वालियर-चंबल में जाति सबसे बड़ा सच है। इसके साथ ही बगावत भी चंबल की सियासत का स्याह सच है। जिस भी सियासी दल ने जाति के जाल और बगावत से पार पाई होगी। वहीं चंबल की चुनौती पार कर पाएगा।

ये भी पढ़ें:

Bharat Gaurav Yatra Train: चेन्नई से पुणे आ रही ट्रेन में 40 यात्री हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, प्लेटफॉर्म पर उतारकर किया इलाज

Ashok Nagar News: बिजली की किल्लत से परेशान किसानों ने लगाया बिजली विभाग में ताला, जानें पूरा मामला

MP Balaghat News: बैलेट पेपर मामले में बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के बाद अब SDM भी निलंबित, इनको मिला प्रभार

Rahul Dravid: टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल

Uttarakhand Tunnel Rescue: चट्टानों से टपकते पानी से बुझाई प्यास, अब एम्स-ऋषिकेश में होगी स्वास्थ्य जांच 17 दिन में सुरंग से जीती 41 जिंदगियां ! 

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र चुनाव 2023, ग्वालियर विधानसभा सीट, मप्र चुनाव परिणाम 2023, मप्र न्यूज, Gwalior-Chambal Region Election 2023, Gwalior Assembly Seat, MP Election Result 2023, MP News

MP news MP Election Result 2023 मप्र चुनाव परिणाम 2023 Gwalior Assembly Seat Gwalior-Chambal Region Election 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें