Advertisment

Challan : चप्पल पहनकर बाइक चलाने वाले हो जाए सावधान नहीं तो कट जाएगा चालान !

Challan : चप्पल पहनकर बाइक चलाने वाले हो जाए सावधान नहीं तो कट जाएगा चालान ! Challan: Be careful if you are riding a bike wearing slippers or else your challan will be deducted! sm

author-image
Bansal News
Challan : चप्पल पहनकर बाइक चलाने वाले हो जाए सावधान नहीं तो कट जाएगा चालान !

नई दिल्ली। बाइक चलाने वालों के यातायात से जुड़े नियमों की जानकारी तो होती ही है। फिर भी भारत में हर रोज लाखों रूपये चालान करके वसूले जाते है। अगर आप कुछ नियमो को नहीं जानते है तो आज हम आपको बताने वाले है ऐसे ही कुछ नियमों के बारें में जिन नियमो का उल्लंघन करना अपराध माना जाता है, जिसके लिए जुर्माने के साथ-साथ कुछ मामलों में जेल भी भेजा जा सकता है। कई नियम ऐसे है जिनका उल्लघन आपकी जेब काफी ढीली कर देता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका चालान ना कटे तो आपको यातायात नियमों का पालन करने हुए मोटर वाहन चलाना चाहिए। कुछ नियमो के बारें में आज हम यहां जानते है।

Advertisment

अभी हालहिं में ऐसा एक नियम चर्चाओं का विषय बना हुआ है। आप अक्सर ही चप्पल पहनकर बाइक चलाने निकल जाते है। यदि अब आप ऐसी गलती करते है तो आपका चालान कट सकता है। जी हां ,स्लीपर्स या 'चप्पल' पहनकर टू-व्हीलर चलाने की इजाजत नहीं दी जाती है। नियम के अनुसार यदि आप टू-व्हीलर चलते है तो आपको बंद जूते पहनने जरूरी है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो 1000 रुपये का चालान कट सकता है यानि बिना जूता पहने बाइक चलाते हैं तो आपको 1000 रुपये का चालान कट सकता है।

अधिकांश देखा गया है बाइक चलते हुए लोग सिर्फ हेलमेट वाले नियम को ही तवज्जो देते है क्योंकि बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए यदि आप पकडे गए तो 1000 रुपये का जुर्माना लगता है। इसके अलावा भी बाइक चलते समय बहुत सारे नियम और ऐसे है जिनको हमें मानना ज़रूरी रहता है। जैसे बाइक से जुड़े सभी दस्तावेज होने चाहिए। दस्तावेज न होने की स्थिति में भी आपका चालान कट सकता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें