Advertisment

Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा ने खत्म किया 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग

author-image
Bansal News
Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा ने खत्म किया 'चकदा एक्सप्रेस'  की शूटिंग

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित आगामी फीचर फिल्म “चकदा एक्सप्रेस” की शूटिंग पूरी कर ली है।प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विभिन्न बाधाओं को पार करके भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने का सपना पूरा करने वाली झूलन गोस्वामी की कहानी बयां की गई है।अनुष्का शर्मा (34) ने ‘इंस्टाग्राम’ पर यह खबर और सेट पर ली गईं कई तस्वीरें साझा कीं।

Advertisment

अभिनेत्री ने लिखा, “चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी हुई। झूलन गोस्वामी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”अनुष्का ने इस साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की जाएगी। इसका निर्माण अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा ने ‘‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’’ के बैनर तले किया है। आखिरी बार अनुष्का शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘‘जीरो’’ में नजर आई थीं।

विराट कोहली अनुष्का शर्मा anushka sharma news chakda xpress Anushka Sharma busy her upcoming movie chakda xpress shares night shoot pic चकदा एक्सप्रेस झूलन गोस्वामी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें