Advertisment

Chaiyya-Chaiyya Viral Video: लन्दन मेट्रो में छैंया-छैंया पर जमकर झूमा शख्स, वायरल हो रहा है वीडियो

लंदन से सामने आया वीडियो जहां एक शख्स ट्रेन से लेकर लिफ्ट के पास हर जगह शाहरुख खान के गाने छैंया-छैंया पर डांस करता नजर आ रहा है.

author-image
Bansal news
Chaiyya-Chaiyya Viral Video: लन्दन मेट्रो में छैंया-छैंया पर जमकर झूमा शख्स, वायरल हो रहा है वीडियो

Chaiyya-Chaiyya Viral Video: सोशल मीडिया के दौर कोई भी वीडियो पोस्ट होने के तुरत बाद ही वायरल हो जाता है. भारत से भी रोजाना कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो देखते ही देखते जमकर वायरल हो जाते हैं और लोग इन्हें देखकर खूब मजे भी लेते हैं.

Advertisment

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो भारत से नहीं बल्कि लंदन से सामने आया है. जहां एक शख्स ट्रेन से लेकर लिफ्ट के पास हर जगह शाहरुख खान के गाने छैंया-छैंया पर डांस करता नजर आ रहा है.

लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर करते हैं। तो आइये जानते हैं वायरल वीडियो के बारे में ;

 छैंया-छैंया डांस वीडियो वायरल

बता दें कि डांस का यह वीडियो कई अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट्स से शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो छैंया-छैंया का लंदन एडिशन है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कान में हेडफ़ोन लगाए एक शख्स मेट्रो में यात्रा के दौरान अचानक उठता है और नाचने लगता है. इसके बैकग्राउंड में छैंया-छैंया गाना बजता सुनाई दे रहा है.

Advertisment

लंदन वर्जन को काफी पसंद भी किया जा रहा

बता दें कि इस वीडियो को अलग-अलग क्लिप जोड़कर बनाया गया है. शख्स मेट्रो स्टेशन, मेट्रो के अंदर और सीढ़ियों पर डांस करता हुआ दिख रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और छैंया-छैंया के लंदन वर्जन को काफी पसंद भी कर रहे हैं।

यूजर्स कर रहें हैं मजेदार कमेंट

कई लोगों ने इस वीडियो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है, एक यूजर ने लिखा कि जब किसी की मम्मी रिश्तेदारों के सामने डांस करके दिखाने को बोले तो बच्चे कुछ इसी तरह से नाचते हैं.

वहीं कुछ लोगों को ये वीडियो देखकर दिल्ली मेट्रो की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा कि ये दिल्ली का आदमी होगा, दिल्ली मेट्रो से सीधा लंदन मेट्रो में प्रमोशन हो गया. फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Ganesh Chaturthi Look: बाप्पा के स्वागत के लिए आप लेना चाहते है महाराष्ट्रीयन लुक, बस अपना लें ये खास टिप्स

RSS: पुणे में आज RSS की प्रमुख बैठक, भागवत, राम मंदिर पर होगी चर्चा, नड्डा भी होंगे शामिल

Aaj Ka Panchang: पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और साध्य योग में ये रहेगा शुभ समय, जानें राहु काल और गुलिक काल

Advertisment

Congress Rail Roko Andolan: कांग्रेस ने किया आज रेल रोको आंदोलन, संसदीय सचिव ने बोले– उद्योगपतियों के लिए गुजर रही मालवाहक ट्रेन

Indian State Name Origin: कैसे रखा गया भारत के इन 5 राज्यों का नाम, जानिए इसके पीछे का लॉजिक

Viral Video, Viral, Social Media Viral Dance, वायरल वीडियो, Chaiyya Chaiyya Viral Dance, छैंया-छैंया डांस वीडियो वायरल

Viral Video viral वायरल वीडियो Chaiyya Chaiyya Viral Dance Social Media Viral Dance
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें