Chaitra Navratri 2025 Havan Kund Vastu Tips: 30 मार्च को चैत्र मास की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस दौरान भक्त तरह तरह से माता रानी की भक्ति में लीन हो जाते हैं। घरों में हवन पूजन किया जाता है।
ऐसे में यदि आप भी घर पर हवन करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि मां दुर्गा की पूजा में हवन के लिए किस आकार का हवन कुंड उपयोग करना चाहिए। पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं हवन के नियम क्या हैं।
हवन कुंड का कौन सा आकार होता है शुभ (Best Havan Kund for Maa Gurga)
अगर आप भी नवरात्रि में हवन कुंड खरीदने की तैयारी कर रहे हैं या हवन कुंड खरीदने जा रहे हैं, तो खरीदने से पहले आप जान लें, कि कौन सा हवन कुंड आपको शुभ फल प्रदान कर मां दुर्गा की कृपा दृष्टि बरसाएगा।
कितने आकार के होते हैं हवन कुंड (Types of Havan Kund)
ज्योतिषाचार्यो के अनुसार किसी भी पूजा को तब तक पूर्ण नहीं माना जाता जब तक हवन नहीं किया जाता है। जी हां अगर आप भी मां दुर्गा की उपासना में लगने वाले हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि हवन कुंड कई तरह होते हैं। बाजार में चोकोर, त्रिकोण, गोल, षठकोण आदि आकार के होते हैं।
मां दुर्गा के हवन में किस आकार का हवन कुंड होना चाहिए
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार नवरात्रि में अगर आप घरों में हवन कर रहे हैं तो आपको त्रिकोण आकार का हवन कुंड उपयोग करना चाहिए। इसके पीछे भी एक वजह हैं। देवी के तीन रूपों में श्री महाकाली, श्री महालक्ष्मी और श्री महा सरस्वती को सर्वोपरी माना गया है।
हवन किन चीजों से करना चाहिए
माता रानी के हवन में मुख्य रूप से गूगल, कमल घटा, घी का उपयोग जरूर करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य के अनुसार मां दुर्गा का जब भी हवन करें तो उनके लिए खीर, घी का हवन बेहद शुभ माना जाता है। अगर गाय के शुद्ध घी से हवन किया जाए तो इससे सभी देवता तृप्त हो जाते हैं। आहूति देते समय सभी नौ देवियों के नाम की आहूति तो देना ही चाहिए। साथ ही 108 बार नर्वाण मंत्र के साथ हवन जरूर करना चाहिए।