/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chaitra-Navratri-2024.jpg)
Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के नौ दिनों में देवी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा (Durga Puja 2024) की जाती है। इन दिनों मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है। हम आपको नवरात्र के खास मौके पर मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ देखने को मिलती है।
जा रहे हैं मैहर धाम (Maihar Dham)
[caption id="" align="alignnone" width="690"] Maihar Dham, Chaitra Navratri 2024[/caption]
यदि आप श्रद्धापूर्वक समर्पण के भाव से मनोवांक्षित फल की प्राप्ति के लिए मां शारदा ( Maa Durga) के दर्शन करना चाहते हैं तो सबसे पहला और प्रमुख माध्यम है सीढ़ियां। माता शारदा के मंदिर तक पहुंचने के लिए यहां 1063 सीढ़ियां हैं, जिन्हें चढ़कर पहाड़ की चोटी पर पहुंचा जाता है।
इस नवरात्र माता के दर्शन करने के लिए एक बार मैहर धाम की ओर जरूर रुख करें।
चौसठ योगिनी मंदिर (Chausath Yogini Temple)
[caption id="" align="alignnone" width="688"] Chausath Yogini Temple, Chaitra Navratri 2024[/caption]
जबलपुर के भेड़ाघाट (Jabalpur, Bhedaghat) में माता का लोकप्रिय मंदिर है जिसका नाम चौसठ योगिनी मंदिर है, यहां देवी दुर्गा की चौसठ योगिनी निवास करती हैं। इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी के आस-पास किया गया था। कहते हैं कि यहां जो कोई भी माता के दर्शन करने के लिए आता है, वह ख़ाली हाथ नहीं जाता है।
कवलका माता मंदिर रतलाम (Kawalka Mata Mandir, Ratlam)
[caption id="" align="alignnone" width="687"] Kawalka Mata Mandir, Ratlam, Chaitra Navratri 2024[/caption]
श्री कवलका माता मंदिर रतलाम में स्थित है। कहा जाता है कि ये अपने आप में बेहद ही अनोखा मंदिर है । यहां स्थित मां कवलका, मां काली और काल भैरव की मूर्तियां मदिरापान करती हैं.बता दें कि ये मंदिर लगभग 300 वर्ष पुराना है। यहां स्थित माता की मूर्ति बड़ी ही चमत्कारी है.भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए मदिरा का भोग लगाते हैं।
मांढरे की माता (Mandhre Ki Mata)
[caption id="" align="alignnone" width="685"]
Mandhre Ki Mata, Chaitra Navratri 2024[/caption]
मांढरे की माता मंदिर ग्वालियर में स्थित है। यह मंदिर 147 साल पुराना है और इसकी स्थापना तत्कालीन महाराजा जयाजीराव सिंधिया ने की थी.कंपू क्षेत्र के कैंसर पहाड़ी पर बना यह भव्य मंदिर स्थापत्य की दृष्टि से बेहद खास है। इस मंदिर में विराजमान अष्टभुजा वाली महिषासुर मर्दिनी मां महाकाली की प्रतिमा अद्भुत और दिव्य है।
बिजासन माता मंदिर (Bijasan Mata Temple)
[caption id="" align="alignnone" width="694"]
Bijasan Mata Temple, Chaitra Navratri 2024[/caption]
मध्य प्रदेश में मौजूद सबसे पवित्र और चर्चित दुर्गा मंदिरों की बात होती है, तो बिजासन माता मंदिर का नाम जरूर लिया जाता है। यह इंदौर का एक फेमस मंदिर है। यह पवित्र मंदिर माता दुर्गा के बिजासन रूप के लिए फेमस है।
बिजासन माता मंदिर करीब 800 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों में मौजूद है। नवरात्रि के दिनों में बिजासन माता मंदिर में हर दिन लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रि में इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। नवरात्रि में मंदिर के आसपास मेले का भी आयोजन होता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें