नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2023 : हिन्दू नववर्ष शुरू होने में एक महीना बचा है। hindi navvarsha 2023 अगले महीने से हिन्दू संवत्सर की शुरूआत हो जाएगी। religion इसी के साथ चैत्र नवरात्रि 2023 शुरू हो जाएंगी। jyotish आपको बता दें ज्योतिषाचार्यों navratri की मानें तो 21 मार्च से पंचक लग जाएंगे। तो इसके दूसरे दिन से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएगी। यानि पंचकों के दूसरे दिन से हिन्दू नववर्ष और नवरात्रि की शुरूआत हो रही हैं।
पूरे नौ दिन की रहेंगी नवरत्रि — Chaitra Navratri 2023 :
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार नवरात्रि पर किसी भी तिथि की घट—बड़ नहीं होगी। यानि इस साल चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन की रहेंगी। जिसकी शुरू 22 मार्च से होगी जो 30 मार्च तक चलेंगी। इस बार किसी भी तिथि का खंडन नहीं होगा।
इस दिन से होगी प्रतिपदा की शुरूआत — Chaitra Navratri 2023 :
हिन्दु पंचांग के अनुसार प्रतिपदा पदा तिथि वैसे तो 21 मार्च की रात से ही आ जाएगी। लेकिन उदया तिथि 22 मार्च को पड़ेगी। इसलिए नवरात्रि की शुरूआत 22 मार्च से मानी जाएगी। इस बार की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें किसी भी तिथि का कोई खंडन नहीं होगा। यानि पूरे नौ दिन की ही नवरात्रि चलेंगी। यानि घट स्थापना 22 मार्च को होगी। शुभ मुहूर्त में घरों और मंदिरो में कलश स्थापना की जाएगी।
नौ दिन नौ रूपों की पूजा — Chaitra Navratri 2023 :
22 मार्च — मां शैलपुत्री
23 मार्च — मां ब्रहृमचारिणी
24 मार्च — मां चंद्रघंटा
25 मार्च — मां कूष्मांणा
26 मार्च — मां स्कंद माता
27 मार्च — मां कात्यायनी
28 मार्च — मां कालरात्रि
29 मार्च — मां महागौरी
30 मार्च — मां सिद्धिदात्री
Shukra Gochar 2023 : 12 मार्च को शत्रु समभाव में शुक्र का प्रवेश, मेष से लेकर मीन तक क्या होगा असर