Advertisment

Chaitanya Baghel Arrest Hearing: चैतन्य बघेल गिरफ्तारी मामले में HC की सुनवाई दो हफ्ते टली, ED ने जवाब के लिए मांगा समय

Chaitanya Baghel Arrest Hearing: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट में सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली। ईडी ने जवाब देने के लिए समय मांगा। जानें पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
Chaitanya Baghel Arrest Hearing

हाइलाइट्स

  • हाईकोर्ट में सुनवाई दो हफ्ते टली

  • ईडी ने मांगा जवाब के लिए समय

  • 18 अगस्त को पेश होंगे कोर्ट में

Advertisment

Chaitanya Baghel Arrest Hearing: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (Chhattisgarh Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पुत्र चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) में सुनवाई हुई। जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिसके बाद अगली सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई।

जन्मदिन पर हुई थी गिरफ्तारी

बता दें, ईडी ने 18 जुलाई को भिलाई 3 स्थित बघेल निवास (Bhilai 3 Baghel Residence) से चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन पर ही गिरफ्तार किया था। एजेंसी का दावा है कि 2019 से 2022 के बीच राज्य में करीब 2100 करोड़ रुपये का कथित शराब घोटाला हुआ और इस पूरे फंड मैनेजमेंट (Fund Management) में चैतन्य बघेल की प्रमुख भूमिका थी।

ये भी पढ़ें:  CG Prisons Overcrowding: छत्तीसगढ़ की जेलों में क्षमता से 5,600 कैदी अधिक, DGP ने हाइकोर्ट में पेश किया शपथपत्र

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक का सफर

गिरफ्तारी के खिलाफ (Chaitanya Baghel Arrest Hearing) चैतन्य बघेल ने पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया था, लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली और हाईकोर्ट जाने की सलाह दी गई। इसके बाद उन्होंने 5 अगस्त को हाईकोर्ट में याचिका दायर की। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने चैतन्य बघेल को पहले 5 दिन की ईडी रिमांड (ED Custody) में भेजा, फिर 14 दिन की न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) दी। यह अवधि बढ़ाकर 18 अगस्त तक कर दी गई है, जब उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  DEMU Engine Overheating: इंजन का तापमान 104°, यात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा, दुर्ग-राजहरा मार्ग की लोकल ट्रेन रद्द

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
money laundering case chhattisgarh liquor scam ED Investigation Chhattisgarh Chaitanya Baghel Arrest Bhupesh Baghel Son Case Chhattisgarh High Court hearing Chaitanya Baghel judicial remand ED custody news Chaitanya Baghel Arrest Hearing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें