Advertisment

Chahal Dhanashree Divorce: कैसे तय होगा दोनों की बीच तलाक? धनश्री को मिलेगा कितना पैसा?

Chahal Dhanashree Divorce: अगर चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को तलाक दे दिया है तो चहल धनश्री को कितनी alimony देंगे? जानिए डिटेल

author-image
Ashi sharma
Chahal Dhanashree Divorce

Chahal Dhanashree Divorce

Chahal Dhanashree Divorce: अगर तलाक के मामलों पर नजर डालें तो भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जहां तलाक की दर सबसे कम होती है। लेकिन पिछले कुछ समय पर नजर डालें तो सोशल मीडिया पर हर जगह तलाक की खबरें देखने को मिल रही हैं। और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, वो है भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का, हालांकि आपको बता दें कि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को तलाक दे रहे हैं।

Advertisment

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL_Dhanshree.mp4

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द ही इस फैसले पर पहुंच सकते हैं। क्योंकि अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लेते हैं तो उन्हें धनश्री वर्मा को मेंटेनेंस यानी alimony देना होगा। आइए आपको बताते हैं कि चहल को कितनी alimony देनी होगी और इसको लेकर क्या कानून है।

तलाक के बाद धनश्री को कितनी मिलेगी alimony?

अगर चहल और धनश्री अलग हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में चहल को धनश्री को alimony देना होगा। हालांकि, अगर धनश्री इनकार करती हैं तो चहल को गुजारा भत्ता नहीं देना होगा।

Advertisment

ठीक वैसा ही जैसा सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक के मामले में हुआ था। आइए हम आपको बताते हैं कि तलाक की स्थिति में पति अपनी पत्नी को कितना भरण-पोषण यानी गुजारा भत्ता देगा। इसका निर्णय न्यायालय करता है।

इसके लिए न्यायालय कई पहलुओं पर विचार करता है। जैसे पति की आय कितनी है, पत्नी का खर्च कितना है। गुजारा भत्ते की राशि इन तथ्यों के साथ अन्य तथ्यों के आधार पर निर्धारित की जाती है।

ये है चहल की कुल संपत्ति।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन इसके बावजूद चहल की मार्केट वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है।

Advertisment

हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। अगर युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति की बात करें तो वह करीब 45 करोड़ रुपये है।

धनश्री भी हैं करोड़ों की मालकिन

युजवेंद्र चहल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। तो वहीं धनश्री वर्मा भी पीछे नहीं हैं। वह बहुत पैसा भी कमाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 23 से 25 करोड़ रुपये के बीच है। अब देखना ये है कि इन दोनों का तलाक होगा या नहीं। तो क्या धनश्री वर्मा गुजारा भत्ता मांग रही हैं या नहीं?

Vijay Hazare Trophy 2024-25: एक ओवर में लगे 7 चौके, कुल 29 रन आए, इस खिलाड़ी ने किया बड़ा कमाल

Advertisment

Vijay Hazare Trophy 2024-25 One Over 7 Fours: क्रिकेट में आए दिन नए-नए कारनामे हो रहे हैं। एक ओवर में 6 चौके या 6 छक्के सबने सुने हैं, लेकिन एक ओवर में 7 चौक या 7 छक्के लगाना ‘आउट ऑफ सिलेबस’ जैसा लगता है। हालांकि कई मौकों पर एक ओवर में 7 बाउंड्री लग चुकी हैं। आज कल भारत में वनडे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के एक मुकाबले में बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने एक ओवर में 7 चौके जमा दिए। जो खूब चर्चा में हैं।

वडोदरा में विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा प्रीलिमिनरी क्वार्टर फाइनल राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने एक ओवर में 6 चौके लगाने का कमाल किया, लेकिन ओवर में लगे कुल 7 चौकों की मदद से 29 रन आए। यह पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी, कौन होगा भारत का कप्तान, कैसी होगी टीम, जानें हर अपडेट

यह भी पढ़ें- संजू सैमसन के नाम रहा साल 2024: इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी ने टी20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, हजारे ट्रॉफी खेलेंगे?

rules Divorce तलाक Yuzvendra Chahal utility news नियम युजवेंद्र चहल उपयोगिता समाचार dhanashree verma Alimony Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce news alimony rules in india law for alimony धनश्री वर्मा गुजारा भत्ता युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा तलाक भारत में गुजारा भत्ता नियम गुजारा भत्ता के लिए कानून
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें