शहडोल। प्रदेश में चोरी अनोखी वारदातें सामने आती रहती हैं। कई खबरों में चोरों की क्रिएटिविटी भी दिकती है। इसी तरह की एक अजीबो-गरीब तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रदेश के शहडोल (shahdol) जिले में एक चड्डी चोर (chaddhi chor) ने किराने की दुकान में चोरी की। चोर ने किराने की दुकान की छोत तोड़ी और अंदर घुस गया। इसके बाद चोर ने दुकान में पेंट उतारा और आईस्क्रीम पानी पिया। पानी पीने के बाद चोर ने दुकान से आईसक्रीम खाई। इसके बाद दुकान का सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। चोरी का यह पूरा वाक्या दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। अगले दिन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है। चोर के चोर के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
एक अन्य आरोपी की तलाश जारी
मामले की जानकारी देते हुए शहडोल के एएसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी किया गया सामान भी बरामद हो गया है। जानकारी मिली है कि आरोपी चोर के साथ एक और साथी था। एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।