Advertisment

चचरे भाई-बहन की गद्दे के ढेर में दबकर दम घुटने से हुई मौत

author-image
krishna
चचरे भाई-बहन की गद्दे के ढेर में दबकर दम घुटने से हुई मौत

रातीबड़: थाना रातीबड़ क्षेत्र के बरखेड़ी कला निवासी विनीत मारण टेंट हाउस का काम करते है, जिन्होंने टेंट का सामान गद्दे, रजाई आदि सभी घर पर ही रखा हुआ था।

Advertisment

publive-image

आज शाम करीब 4 बजे हर्षित मारण पिता विनीत मारण उम्र 5 साल एवं अंशिका मारण पिता दीपक मारण उम्र करीब 5 साल जो कि घर की छत पर खेल रहे थे। इसी छत से लगे गद्दे के ढेर पर चढ़ गए तभी अचानक गद्दे का ढेर फिसलने से दोनों गद्दे के नीचे दब गए।

परिवार वालों ने करीब ढाई घण्टे बाद बच्चों को गद्दे से बाहर निकाला। घटना में दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई है। रातीबड़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर कार्रवाई की जा रही है। विनीत का टेंट हाउस एवं दीपक का प्रोपर्टी डीलर का काम है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें