Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में हुए सड़क हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरबा जिला प्रशासन को प्रयागराज के स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं।
हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत
दुर्भाग्यपूर्ण घटना प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुई, जहां महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे कोरबा जिले के श्रद्धालुओं से भरी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस दुखद घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें: UP BJP: क्या फिर अटकेगी भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, मानकों में हुई अनदेखी, ये है पूरा मामला
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, “यह दुर्घटना अत्यंत दुखद
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, “यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है। हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। कोरबा जिला प्रशासन को प्रयागराज के स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के इलाज और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए जा रहे कोरबा जिले के श्रद्धालुओं से भरी वाहन के उत्तरप्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 10 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है।
कोरबा जिला प्रशासन को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 15, 2025
इस घटना के बाद सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान सड़क सुरक्षा और वाहनों की जांच को लेकर सख्त नियमों की मांग की जा रही है। विपक्षी दलों ने भी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Raigarh Nagariya Nikay Election Result Live: कौन जीत रहा रायगढ़ मेयर की कुर्सी, यहां देखें ताजा अपडेट
यातायात नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा
छत्तीसगढ़ सरकार ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। सीएम साय ने कहा कि इस त्रासदी से सबक लेते हुए यातायात नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस बीच, प्रयागराज प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके इलाज की व्यवस्था की गई है। सरकार ने इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।