Advertisment

CGST सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार: CBI की टीम ने 15 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगी घूस

CGST Superintendent Bribe Indore CBI: CGST सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI की टीम ने 15 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगी घूस

author-image
Rohit Sahu
CGST सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार: CBI की टीम ने 15 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगी घूस

CGST Superintendent Bribe Indore CBI: सीबीआई ने इंदौर में सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी रंजन (CGST Superintendent ) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अनब्लॉक करने के बदले उन्होंने शिकायतकर्ता से घूस मांगी थी। जिसकी शिकायत सीबीआई के पास पहुंची। शिकायत के आधार पर सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स CGST सुपरिटेंडेंट को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गय। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके निवास और कार्यालय पर छापेमारी की और कई दस्तावेजों को जांचा। इस कार्रवाई में सीबीआई (CBI Officer) के आठ अधिकारी इंदौर पहुंचे थे।

Advertisment
CBI ने घर और दफ्तर पर मारा छापा

सीबीआई ने सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी रंजन को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अनब्लॉक करने के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए।

यह भी पढ़ें: mp news :गुटबाजी खत्म होगी या बढ़ेगी… नए वन मंत्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कही बड़ी बात!

गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी रंजन की गिरफ्तारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया। अब सीबीआई केपी रंजन से जुड़े दूसरे मामलों की जांच में जुटी हुई है, जिससे और मामलों में गड़बड़ी सामने आ सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG की सरगुजा यूनिवर्सिटी में बड़ा घोटाला: कोरोना काल में हुए ऑनलाइन एग्जाम, लाखों में खरीदी उत्तर पुस्तिकाओं का पता नहीं

CGST Superintendent arrested in Indore for taking bribe CGST superintendents CBI arrests bribery case Idore CBI Indore Bribe Case CGST Superintendent Arrest Indore Madhya pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें